पटना: पटना पुलिस ने बीते दिनों हुए दोहरे हत्याकांड मामले का खुलासा कर लिया है। हत्या कांड में पुलिस ने एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है। एसएसपी राजीव मिश्रा के अनुसार मृतिका महिला का अवैध संबंध बुजुर्ग दंपति की हत्या का कारण बना। गिरफ्तार आरोपी की पहचान राजीव नगर निवासी एक दुकानदार के रूप में की गई। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसका अवैध संबंध मृतिका के साथ था और उसके पति ने दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था।
इस वजह से दोनों ने मिल कर बुजुर्ग पुरुष की हत्या कर दी और फिर पकड़े जाने के डर से आरोपी ने बुजुर्ग महिला की भी हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी ने घर से सोने के कुछ जेवर भी चुरा लिया जिसे उसने एक जेवर दुकान में गिरवी रखा था। आरोपी ने पुलिस पूछताछ में दोहरे हत्याकांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है। एसएसपी ने बताया कि मृतिका करीब 60 वर्ष की थी और वह आरोपी को आर्थिक मदद भी करती थी।
यह भी पढ़ें- Ab Tak 53: बिहार में जहरीली शराब से लगातार बढ़ रहा मौत का आंकड़ा, तीन जिलों में गई…
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
पटना से चंदन तिवारी की रिपोर्ट
Patna Patna Patna
Patna