कार्यालय का आवंटन रद्द होने से नाराज RLJP ने खटखटाया हाई कोर्ट का दरवाजा

RLJP

पटना: बिहार भवन निर्माण विभाग ने पशुपति कुमार पारस की राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी (RLJP) का कार्यालय चिराग के लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) को आवंटित कर दिया है। कार्यालय छिन जाने के बाद पशुपति पारस समेत अन्य पार्टी नेताओं में काफी रोष है। पार्टी ने अब पटना उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है। मामले को लेकर पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रवण कुशवाहा ने एक प्रेस वार्ता की।

प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने बताया कि हमने भवन निर्माण विभाग से भी गुजारिश की थी कि उनका कार्यालय भवन उनके पास ही रहने दिया जाए लेकिन विभाग ने लोजपा(रा) को आवंटित कर दिया। भवन निर्माण विभाग के फैसले के विरोध में हमने पटना उच्च न्यायालय में याचिका दायर किया है। मामले सरकार का पक्ष रखने वाले वकील ने चार सप्ताह का वक्त मांगा है। उच्च न्यायालय का जो भी आदेश होगा हम उसे मानेंगे।

यह भी पढ़ें- Rupauli: पिछड़ों के गढ़ में अगड़े ने दर्ज की जीत, ताकती रह गई जदयू-राजद

https://youtube.com/22scope

पटना से विवेक रंजन की रिपोर्ट

RLJP RLJP
Share with family and friends: