Jharkhand Excise Constable Recruitment में एक और अभ्यर्थी की मौत, बाउरी का तंज-ठगने की स्कीम देकर मिठाइयां खा रहे सीएम हेमंत…

Jharkhand Excise Constable Recruitment में एक और अभ्यर्थी की मौत, बाउरी का तंज-ठगने की स्कीम देकर मिठाइयां खा रहे सीएम हेमंत...

Ranchi : राज्य में चल रहे झारखंड उत्पाद सिपाही बहाली (Jharkhand Excise Constable Recruitment) के दौरान अबतक एक दर्जन से भी अधिक छात्रों की मौत हो चुकी है। लगातार हो रही मौत के कारण राज्य सरकार ने उत्पाद सिपाही बहाली को स्थगित कर दिया है। इसी बीच एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है।

ये भी पढ़ें- Ranchi : युवको ने कर दी झारखंड पुलिस की धुनाई, फिर हुआ ये… 

बहाली में एक और अभ्यर्थी की इलाज के दौरान आज मौत हो गई। मृत युवक का नाम करण राज बताया जा रहा है। 29 अगस्त को पलामू के चियांकी एयरपोर्ट पर दौड़ने के दौरान बेहोश हो गया था। जिसके बाद उसे इलाज के लिए हजारीबाग में भर्ती कराया गया था। इसी दौरान आज अभ्यर्थी ने अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।

Jharkhand Excise Constable Recruitment : कार्यकाल के आखिरी महीने में ठगने की स्कीम बांट रहे हैं सीएम

मौत को लेकर सियासत फिर से तेज हो गई है। नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने अपने सोशल मीडिया साइट एक्स पर सीएम हेमंत सोरेन पर तंज कसते हुए पोस्ट मे लिखा है कि कल सीएम अपने कार्यकाल के आखिरी महीने में सचिवालय में ठगने की विभिन्न स्कीम के बदौलत खूब मिठाइयां खा रहे थे परंतु अभ्यार्थियों की मृत्यु रुकने का नाम ही नहीं ले रही है। आज एक और युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। अमर बाउरी ने कहा कि ईश्वर पुण्य आत्मा को अपने चरणों में स्थान दें और उनके परिजनों को यह भीषण आघात सहने की शक्ति प्रदान करें !

 

Share with family and friends: