रांची: कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में आठ सीटों पर शिक्षकों की नियुक्ति की जायेगी,जो अनुबंध आधारित होगी। इसके लिए, वरुण रंजन के स्वीकृति दे दी है जिसके बाद से अब इसको लेकर आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है।
आवेदन की अंतिम तिथि 30 सितंबर तक होगी, जिसका शुरूआत गुरुवार को होगा। आवेदन करने के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए नौ दिन का समय मिलेगा।
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए, संबंधित विषय के शिक्षक को स्नातक में 50 प्रतिशत अंकों के साथ एक बीएड डिग्री या उसके समकक्ष दो साल का डिप्लोमा और टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (टेट) पास होना आवश्यक होगा।