दिवाली खत्म होते ही छठ की तैयारी शुरू, सजने लगे मिट्टी के चूल्हे

दिवाली खत्म होते ही छठ की तैयारी शुरू, सजने लगे मिट्टी के चूल्हे

पटना : दीपावली के खत्म होते ही छठ पूजा की तैयारी शुरू हो गई।‌ छठ पूजा की शुरुआत पांच नवंबर से होने वाली है। पांच नवंबर को नहाय खाय, छह नवंबर को खरना, सात नवंबर को पहला अर्ध्य और आठ नवंबर को दूसरा अर्ध्य से छठ पूजा की समापन हो जाएगा। पटना के विभिन्न चौक-चौराहों पर मिट्टी के चूल्हे सज चुके हैं। चार दिनों तक चलने वाले महाअनुष्ठान छठ महापर्व के पहले दिन नहाए खाए से शुरुआत होती है। वहीं दूसरे दिन छठव्रती मिट्टी के चूल्हे में आम की लकड़ी पर पीतल के बर्तन में भोग का प्रसाद बनती हैं। उस प्रसाद को ग्रहण करने के बाद 36 घंटे का निर्जला व्रत कर करते हुए छठ महापर्व करती हैं। ऐसे में मिट्टी के चूल्हे कौन से लोग बनाते हैं। किसी खास समुदाय के लोगों के द्वारा यह मिट्टी के चूल्हे बनाए जाते हैं। न्यूज 22स्कोप की टीम ने ग्राउंड जीरो पर जाकर उनसे बातचीत की।

यह भी पढ़े : छठ पर्व को देखते हुए DM ने नासरीगंज घाट से लेकर सूर्य मंदिर तक किया निरीक्षण

यह भी देखें :

महीप राज की रिपोर्ट

Share with family and friends: