ELECTION के वक्त उन्हें संविधान याद आता है, बाकि तो लालू संविधान तोड़ने वाले हैं- सम्राट चौधरी

ELECTION

पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को बिहार में चुनावी सभा करने पहुंचे थे। इस पर तंज कसते हुए पूर्व उप मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि हर बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आते हैं लेकिन शिक्षा रोजगार पर बात नहीं करते हैं। तेजस्वी के बयान पर बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि उन्हें कुछ पता कहां है। जैसे संविधान का ज्ञान नहीं है, पावर मुख्यमंत्री के पास होता है और वे उप मुख्यमंत्री बन कर बिहार को लूटने का सोच रहे हैं।

उसी तरह उन्हें ज्ञान नहीं है प्रधानमंत्री ने एम्स को पांच गुना बढ़ा दिया, आईआईएम को बढ़ाया, आईआईटी को बढ़ाया। पूरे देश में मेडिकल और स्कूलिंग के सेक्टर में ब्लॉक तक बढ़ाया। आज मोदी जी ने स्पष्ट कहा कि लालू जी वही रेल मंत्री हैं जो मुझे गोधरा में फंसाना चाहते हैं। लालू जी जिनको स्वयं जनता दल के लोगों ने फंसा कर जेल भेजवाया, कांग्रेस पार्टी के लोगों ने ऑर्डिनेंस फड़वाया, तो आप समझ सकते हैं कि लालू जी कौन कौन सा कृत्य करने वाले हैं।

उन्हें संविधान और आरक्षण सिर्फ चुनाव के वक्त याद आता है। उनका सारा बयान सुन लीजिये चुनाव के पहले कभी संविधान पर बात किये हों क्योंकि वे संविधान तोड़ने वाले लोग हैं।

पटना से अविनाश सिंह की रिपोर्ट

यह भी पढ़ें- TEJASHWI को चिराग ने चेताया, कहा ‘अगर दुबारा…’

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

ELECTION ELECTION ELECTION

ELECTION

Share with family and friends: