जमशेदपुर : स्वास्थ्य मंत्री के शहर में स्वास्थ्य सुविधाओं का ही स्वास्थ्य किस कदर खराब है, इसका नमूना देखना है तो जमशेदपुर का अटल मुहल्ला क्लिनिक देखिये जहां स्वास्थ्य सेवा के नाम पर क्लीनिक तो खोल दी गई, लेकिन जो सुविधाएं क्लिनिक में होनी चाहिए वही नदारद है.
जमशेदपुर के कदमा न्यू रानी कुदर स्थित रामदास भट्टा के स्वर्गीय संजय सिंह सामुदायिक भवन में चल रहे अटल मोहल्ला क्लीनिक में वायरल फीवर की दवा तक नही मिल पा रही. न तो यहाँ पारासिटामोल है, ना ही कोई कफ सिरप है, किसी को चोट लगे तो मलहम तक नहीं है. ये लिस्ट बस यही तक नही है बच्चों की दवाएं भी नहीं, शुगर की दवा नहीं, ब्लड प्रेशर की दवाएं नहीं.
हर दिन मरीज पूछते हैं दवाई आयी लेकिन जवाब ना में मिलता है. आलम ये है की बिजली का तार तो लगा दिया गया है लेकिन बिजली नहीं पहुंच सकी. पानी की सुविधा भी नहीं तो इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि किस तरह की सुविधाएं यहां है. डॉक्टर खुद से क्लीनिक खोलती हैं साफ सफाई करती हैं और साथ-साथ मरीजों का इलाज के लिए बैठती हैं इस क्लिनिक में एक भी स्टाफ नहीं है.
अटल मोहल्ला क्लीनिक सरकार की पोल खोलती है, इस इलाके से ही स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता आते हैं अब देखना है मंत्री जी का ध्यान इस पर कब जाता है.
रिपोर्ट : लाला ज़बीन