बाघमाराः बाघमारा के अंगारपथरा ओपी अंतर्गत बीसीसीएल एरिया 04 के क्षेत्रीय वर्कशॉप में दिनदिहाड़े चोरो ने सब इंचार्ज पर हमला कर दिया। चोरों ने उनके साथ मारपीट कर उन्हें घायल कर दिया। दर्जनों की संख्या में लोहा चोरी करने आये चोरों ने वर्कशॉप में अंदर प्रवेश कर चोरी की घटना को अंजाम दे रहे थे।
ये भी पढे़ं- न्याय यात्रा से देश में बदलेगा माहौल: गुलाम अहमद मीर
लोहा चोरी करने आए थे एक दर्जन चोर
तभी सब इंचार्ज विजय कुमार भुंइया ने निरक्षण के दौरान चोरी करते हुए देखा तो जोर से शोर मचाने लगे। आवाज सुनकर चोर भागने लगे, उसी दरमियान चोरों के साथ विजय हाथापाई हुई उसी दौरान मारपीट कर विजय कुमार भुंइया को घायल कर दिया।
CISF की बहाली वर्कशॉप में करने की मांग
उसके बाद विजय ने सारी घटना की जानकारी उच्च पदाधिकारियों को दी। जिसके बाद धीरे-धीरे बीसीसीएल कर्मी का जुटान होने लगा। सभी कर्मियो ने प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करना शुरु कर दिया और अभिलंब CISF की बहाली वर्कशॉप में करने की मांग की।
ये भी पढ़ें- JSSC CGL परीक्षा के लिए चली स्पेशल बस
बीसीसीएल कर्मियों ने इस दौरान कई घंटो तक काम को बाधित कर कार्य को वर्कशॉप में ठप कर दिया। वही वरीय अधिकारियों के समझाने पर पुनः सभी कर्मीयों ने कार्य को चालू कर दिया।