ऑटो चालक ने महिला पर चाकू से किया हमला, पुलिस ने शुरू की जांच

ऑटो चालक ने महिला पर चाकू से किया हमला, पुलिस ने शुरू की जांच

रांची: पंडरा स्थित जतरा मैदान के पास एक ऑटो चालक ने मंगलवार सुबह महिला को चाकू मारकर घायल कर दिया। महिला की पहचान मांडर निवासी बसंती देवी के रूप में हुई है। बताया गया कि बसंती देवी घायल अवस्था में भागते हुए पंडरा ओपी पहुंची और पुलिस को घटना की जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, आरोपी की पहचान बड़गड़ी निवासी सुभान के रूप में हुई है। घटना के बाद सुभान मौके से फरार हो गया। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि पति के निधन के बाद उसकी सुभान से दोस्ती हुई थी। तीन वर्षों तक दोस्ती के बाद, सुभान उस पर शादी के लिए दबाव डालने लगा, लेकिन बसंती देवी शादी करने को तैयार नहीं थीं। इस इंकार के बाद से सुभान ने उसके साथ मारपीट करनी शुरू कर दी, जिसके कारण बसंती ने पिछले कुछ महीनों से उससे दूरी बना ली थी।

मंगलवार को जब बसंती अपने काम पर जा रही थी, तब सुभान ऑटो लेकर जतरा मैदान के पास पहुंचा। उसने मंदिर के पास सड़क किनारे ऑटो लगाकर बसंती से बातचीत करने की कोशिश की, लेकिन जब उसने आगे बढ़ने की कोशिश की, तो सुभान ने उसके गर्दन पर चाकू से प्रहार कर दिया।

पुलिस ने मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है। मामले की गंभीरता को देखते हुए स्थानीय लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है।

Share with family and friends: