नई दिल्ली : कोरोना वायरस की तीसरी लहर की आशंका के चलते ऑटो एक्सपो को स्थगित कर दिया गया है। उद्योग निकाय सियाम ने इसकी जानकारी दी है। बता दें कि आखिरी बार फरवरी 2020 में ऑटो एक्सपो आयोजित हुआ था।
सियाम के महानिदेशक राजेश मेनन ने कहा कि ऑटो एक्सपो जैसे कारोबारी शो में संक्रमण फैलने का जोखिम अधिक होता है, क्योंकि शो में बहुत अधिक भीड़ होती है। ऐसे आयोजनों में कोविड गाइडलाइन का पालन कराना भी मुश्किल है। इसलिए इसे स्थगित करने का निर्णय लिया गया है।