ऑटो को हाइवा ने मारी जोरदार टक्कर, 6 लोग घायल, दो की स्थिति गंभीर

बोकारोः जिले में ऑटो को ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे की ऑटो सवार 6 लोग घायल हो गए। घायलों में दो लोगों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। यह सड़क दुर्घटना पिंडराजोरा थाना क्षेत्र के आईटीआई फोरलेन चौक के पास की बताई जा रही है।

पुरुलिया बंगाल की तरफ से आ रहे एक हईवा ने एक ऑटो को आमने-सामने टक्कर मार दी। इस हादसे में ऑटो में सवार 6 लोग घायल हो गए। घायलों में दो की स्थिति गंभीर बनी हुई है। घायलों में दो महिला भी शामिल है। फिलहाल घायलों का इलाज अनुमंडल अस्पताल चास में चल रहा है।

तेज गति हाइवा ने ऑटो में मारी टक्कर

जानकारी के मुताबिक ऑटो आईटीआई मोड़ से कुरा मोड़ की तरफ जा रहा था। इसी दौरान तेज गति से आ रहे हाइवा ने सामने से ऑटो में टक्कर मार दी और ऑटो पलट गया। ऑटो में सवार सभी लोग घायल हो गए।

दुर्घटना में गंभीर रूप से घायलों को हायर सेंटर रेफर किया जा रहा है। मौके पर पुलिस पहुंचकर घायलों का हाल-चाल ले रही है और हाइवा को पकड़ने का भी प्रयास किया जा रहा है।

Share with family and friends: