आजाद समाज पार्टी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद रावण पहुँचे कैमूर, यूपी सीएम योगी पर कसा तंज, भरा हुंकार
कैमूर : बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में सभी राजनीतिक दल अपने-अपने प्रत्याशियों के समर्थन में चुनावी मैदान में उतर चुके हैं। इसी कड़ी में आज आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद रावण कैमूर जिले के चैनपुर विधानसभा के हाटा पहुँचे, जहाँ उन्होंने अपने पार्टी प्रत्याशी मजनू गौड़ के समर्थन में जनसभा की और चारों विधानसभा क्षेत्रों के संगठन दलों के प्रत्याशियों के लिए वोट मांगा।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर कसा तंज
सभा के दौरान चंद्रशेखर आजाद ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर तंज कसते हुए कहा “जिनसे यूपी नहीं संभल रहा, वे बिहार सुधारने चले हैं।”

एसआईआर में शिक्षकों तैनाती पर उठाया सवाल
उन्होंने एसआईआर (SIR) नीति पर सवाल उठाते हुए कहा कि “यूपी के शिक्षकों को एसआईआर में लगाया जा रहा है, तो बच्चों को पढ़ाएगा कौन? ये सरकार न शिक्षा देती है, न लेने देती है।”
पलायन, रोजगार और शिक्षा को बताया प्राथमिकता
उन्होंने बिहार में पलायन रोकने, रोजगार और शिक्षा को प्राथमिकता देने की बात कही। साथ ही कहा कि अगर उनकी पार्टी और एलायंस के प्रत्याशी बिहार विधानसभा पहुँचते हैं, तभी राज्य का विकास संभव है।
चंद्रशेखर आजाद रावण – जनता बदलाव के मूड में है
इसी कार्यक्रम में भभुआ विधानसभा के राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी प्रत्याशी और नगर सभापति विकास उर्फ बब्लू तिवारी ने कहा कि “एआईएमआईएम, भीम आर्मी और आजाद समाज पार्टी के प्रत्याशी इस बार चारों सीटों पर जीत दर्ज करेंगे। जनता बदलाव का मन बना चुकी है।”
टिकाऊ नही बिकाऊ उम्मीदवार को टिकट देती है बसपा
वहीं जन सभा में मोहनियां विधानसभा सीट से संभावित बसपा प्रत्याशी कामना जगन्नाथ ने सीट बेचने का बसपा पर गंभीर आरोप लगाते हुए बताई कि बीएसपी कभी टिकाऊ कैंडिडेट को टिकट नहीं देती है हमेशा बिकाऊ कैंडिडेट को ही टिकट देती है।
ये भी पढ़े : कदवा, बरारी और पूर्णियां में पीएम मोदी पर हमलावर हुई प्रियंका, बोली- मोदी मुद्दों के बजाय इधर-उधर की बात करते हैं
ओम प्रकाश तिवारी की रिपोर्ट
Highlights





























