पटना : बीजेपी के फायरब्रांड नेता व केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के एक बयान से खलबली मच गई है। उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर ट्वीट कर लिखा है कि योजनाबद्ध तरीके से बांग्लादेशी मुसलमानों को बंगाल-झारखंड में बसाया जा रहा है। दो पाकिस्तान और बांग्लादेश पहले ही बन चुके हैं। भारत के अंदर और पाकिस्तान-बांग्लादेश बनाने की तैयारी चल रही है। इसे हर हाल में रोकना होगा। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह विपक्ष पर आक्रामक हमला बोलते रहे हैं। अवैध घुसपैठिए का मुद्दा जोरदार तरीके से उठाते रहे हैं।
बांग्लादेशी अवैध घुसपैठिया पर असम के सीएम हिमंत बिस्वा का बयान आया सामने
वहीं, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के साथ-साथ इस मुद्दे को असम के मुख्यमंत्री व बीजेपी नेता हिमंत बिस्वा सरमा उठाते रहे हैं। इस मुद्दे पर वो खुलकर अपनी बात रखते हैं। उन्होंने शनिवार को कहा कि पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश में हिंदू संघर्ष कर रहे हैं और वहीं पर रुके हुए हैं। पिछले एक महीने में एक भी हिंदू घुसपैठ करते पकड़ा नहीं गया, जबकि कई मुस्लिम इस प्रयास में पकड़े गए। बांग्लादेश से भारत आने वाले घुसपैठिए मुस्लिम समुदाय से हैं। बता दें जब से पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश के सियासी हालात बदले हैं, तब से बॉर्डर के जरिए घुसपैठ की कोशिश हो रही है। अवैध घुसपैठियों पर केंद्र सरकार की नजर है।
यह भी पढ़े : कोलकाता रे’प मामला : ममता पर भड़के गिरिराज, कहा- बंगाल बनेगा दूसरा बांग्लादेश !
यह भी देखें :