खेलगांव में तीन किमी तक की गई बैरिेकेडिंग,सेना भर्ती के लिए तैयारी आखिरी चारण में 

खेलगांव में तीन किमी तक की गई बैरिेकेडिंग,सेना भर्ती के लिए तैयारी आखिरी चारण में 

रांची : खेलगांव में 27 जुलाई से आयोजित होने वाली सेना भर्ती की तैयारी रविवार से ही शुरू कर दी गई है।

27 जुलाई से 10 अगस्त तक चलने वाली भीर्ती में अभ्यार्थियों को नियंत्रित करने के लिए लगभग ती किलोमीटर तक लोहे की बैरिकेडिंग की गई है।

सेना ने सफल भर्ती  रैली के आयोजन के लिए जिला प्रशासन से संपर्क कर मदद मांगी है। सेना भर्ती निदेशक कर्नल विकास भोला ने एसएसपी संदन कुमार सिन्हा से मुलाकात की और खेलगांव में  सुरक्षा मुहैया कराने का आग्रह किया। एसएसपी ने भी पूरी तरह से आश्वस्त किया है कि हर संभव मदद दी जाएगी। किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी।

Share with family and friends: