मंजेश कुमार
पटना: राज्य में इन दिनों अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच और आईपीएल के मैच आयोजित करवाने के लिए दो दो वैश्विक स्तर का स्टेडियम बनाया जा रहा है। एक स्टेडियम अगले वर्ष मार्च तक में बन कर तैयार हो जायेगा जबकि दूसरे स्टेडियम का निर्माण कार्य जनवरी या उसके बाद शुरू हो जायेगा। इन दोनों स्टेडियम में एक स्टेडियम है राजगीर स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में बन रहा क्रिकेट स्टेडियम और दूसरा है राजधानी पटना में स्थित मोइनउल हक़ स्टेडियम।
राजगीर में क्रिकेट स्टेडियम राज्य सरकार के खर्चे पर भवन निर्माण विभाग बनवा रहा है जिसके लिए शुक्रवार को भवन निर्माण विभाग के सचिव कुमार रवि की अध्यक्षता में बीसीसीआई के अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से एक बैठक की गई। बैठक के दौरान राजगीर में बन रहे क्रिकेट स्टेडियम निर्माण के मुद्दे पर बात हुई। इस दौरान बीसीसीआई के अधिकारियों ने स्टेडियम निर्माण में कई सलाह दिए तो भवन निर्माण विभाग के सचिव कुमार रवि ने अधिकारियों को बीसीसीआई के सलाह के अनुसार अंतरराष्ट्रीय मानकों के आधार पर निर्माण का निर्देश दिया।
बीसीसीआई ने राजगीर में बन रहे स्टेडियम के निर्माण में तकनीकी रूप से मदद देने का आश्वासन दिया है। इस दौरान मैच के लाइव टेलीकास्ट और पिच निर्माण संबंधी कई मुद्दों पर बातचीत की गई। बैठक के दौरान बीसीसीआई के अधिकारियों ने राजगीर में स्टेडियम निर्माण कार्य का निरीक्षण करने के लिए तकनीकी टीम भेजने की बात कही। वहीं दूसरी तरफ पटना में स्थित मोइनउल हक़ स्टेडियम निर्माण का जिम्मा बीसीसीआई ने अपने हाथ में ले लिया है।
https://www.youtube.com/@22scopebihar
यह भी पढ़ें- IPL की तर्ज पर बिहार में बीसीए कराएगा बिहार रूरल लीग, छिपी प्रतिभा को निखारा जायेगा
Stadium Stadium Stadium