70 हजार की रिश्वत लेते पकड़े गए फतेहपुर के BDO, विजिलेंस ने की कार्रवाई

70 हजार की रिश्वत लेते पकड़े गए फतेहपुर के BDO, विजिलेंस ने की कार्रवाई

गया : फतेहपुर प्रखंड के बीडीओ राहुल कुमार रंजन को विजिलेंस की टीम ने 70 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। कार्रवाई अनुमंडलीय लोक शिकायत परिसर में हुई। बीडीओ पर ग्रामीण विकास योजना को ऑनलाइन करने के लिए रिश्वत मांगने का आरोप था। योजना 2023 से जुड़ा था जो अब तक पेंडिंग पड़ा था।

विजिलेंस डीएसपी पवन कुमार ने बताया कि फतेहपुर के उप प्रमुख रणधीर कुमार ने शिकायत दर्ज कराई थी। जांच के दौरान शिकायत सही पाई गई। इसके बाद निगरानी टीम ने जाल बिछाकर बुधवार शाम बीडीओ को रिश्वत लेते पकड़ लिया। हालांकि कार्रवाई के दौरान वे भागने की कोशिश की लेकिन उनकी चालनकी काम नहीं आई। अनुमंडलीय परिसर में कार्रवाई के बाद बड़ी भीड़ जुट गई। इस बीच निगरानी की टीम आरोपी बीडीओ को लेकर निकल गई।

यह भी देखें :

बीडीओ राहुल रंजन डेढ़ साल से फतेहपुर में तैनात किये गए थे। वे औरंगाबाद के रहने वाले हैं। दिलचस्प बात यह है कि उन्होंने डेढ़ महीने पहले अपने पद से इस्तीफा दे दिया था, जो अभी तक स्वीकार नहीं हुआ था। फरवरी में उनकी शादी पटना में होनी थी। इस मामले में एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। बीडीओ को कोर्ट में पेश किया जाएगा। गिरफ्तारी के बाद प्रखंड में हड़कंप मच गया। निगरानी टीम ने पहले भी ऐसे कई मामलों में सख्त कार्रवाई की है। स्थानीय लोगों ने इस कार्रवाई की सराहना की है।

यह भी पढ़े : Breaking : महाबोधि मंदिर को उड़ाने की मिली धमकी

आशीष कुमार की रिपोर्ट

Share with family and friends: