बाघमाराः जिले के कतरास में श्री श्री गणेश पुजा समिति राजेंद्र नगर के द्वारा रानीबाजार दुर्गापूजा मैदान में गणेश महोत्सव के अवसर पर भजन संध्या का आयोजन किया गया. भक्ति जागरण में मुख्य रूप से विश्व हिंदू परिषद के कमलेश सिंह ने ज्योत पूजन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया.
रात्रि जागरण के दौरान भक्ति गीत से पूरा माहौल भक्तिमय हो गया था और भक्ति भी भक्ति गीत पर झूम रहे थे. जय हो जागरण ग्रुप कतरास के कलाकार जुगनू ने गणेश वंदना से शुरू की. साथ ही पूजन स्थल से माता की जोत वंदना से मां का स्वागत कर जागरण का मनमोहन दरबार सजाया गया.
माता दुर्गा, भोलेनाथ-मैया पार्वती, बाबा बजरंगबली सहित कई देवी देवताओं को भजनों की प्रस्तुति के माध्यम से मनाते हुए हाजिरी लगाई गई. सैंक्डों की संख्या में सारी रात श्रोतागण भक्ति भजनों पर झूमते नाचते भक्ति जागरण कार्यक्रम का आनन्द उठाया.
रिपोर्ट- सूरजदेव मांझी