Bihar Jharkhand News

प्रशांत का बड़ा खुलासा- 2019 में जदयू को 17 सीटें दिलाई थी

Facebook
Twitter
Pinterest
Telegram
WhatsApp

PATNA: प्रशांत किशोर ने गोपालगंज में जन सुराज पदयात्रा के दौरान एक बड़ा खुलासा किया है. नीतीश कुमार पर हमला करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि उन्होंने तीन-तीन बार लोगों को ठगा है. सबसे पहले 2015 में छोड़कर भागे। फिर उसके बाद हमने 2019 में जदयू को 17 एमपी का सीट दिलवाया, भाजपा को बिना लड़े हुए 30 से घटाकर 17 कर दिया.

2019 में ही बीजेपी को छोड़ना चाहते थे नीतीश: प्रशांत का बड़ा खुलासा

प्रशांत किशोर ने कहा उस समय पार्टी में हम दूसरे स्थान पर थे, पार्टी में ये तय हुआ था कि लोकसभा के बाद हम भाजपा का साथ छोड़ देंगे, लेकिन जब मोदी जी जीत कर आ गए तो नीतीश कुमार हमको ही समझाने लगे कि अभी लग रहा है मोदी जी का हवा है, अभी रुकिए थोड़े दिन और रुका जाए भाजपा में, ये दूसरा धोखा था.

तीसरा धोखा सीएए-एनआरसी को लेकर किया। पार्टी में तय हुआ था कि हम लोग इसके विरोध में हैं, और पार्लियामेंट में जाकर मोदी जी के पक्ष में यानी सीएए- एनआरसी के पक्ष में जाकर वोट कर दिए. जनता से पूछते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि अब आप ही लोग बताएं अब नीतीश कुमार पर कितना भरोसा करें.

नीतीश के साथ ही थे प्रशांत किशोर, उन्हें ज्यादा पता है- सम्राट

प्रशांत किशोर के बयान पर सम्राट चौधरी ने कहा कि

प्रशांत किशोर उस समय उनके साथ ही थे तो उनको

ज्यादा पता है कि नीतीश कुमार क्या करने वाले हैं

लेकिन अब साफ हो गया है नीतीश कुमार इतना पलटी

मार चुके हैं कि बिहार की जनता भी उन्हें जान गई है

कि किस पलटूराम को मुख्यमंत्री बना दिया.

नीतीश रंग बदलने में माहिर : अरविंद सिंह

बीजेपी प्रवक्ता अरविंद सिंह ने प्रशांत किशोर के बयान

का समर्थन किया है. उन्होंने कहा है कि नीतीश रंग बदलने

और झूठ बोलने में माहिर हैं. कई बार बीजेपी के साथ जाने के मामले में उन्होंने पाला बदला है.

Recent Posts

Follow Us