Bihar Election 2025 : पहले 2 घंटे तक 14.55 फीसदी मतदान, वोटर्स की लगी लंबी कतार
पटना : बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में अबतक 14.55 प्रतिशत हुआ मतदान। मतदान केंद्रों पर दिख रही वोटर्स की लंबी कतार लगी है। गया, किशनगंज और जमुई में सबसे ज्यादा वोटिंग हुई है। वहीं भागलपुर, सीतामढ़ी और नवादा में मतदान की रफ्तार बहुत धीमी है।

20 जिलों के 122 सीटों पर हो रहा है वोटिंग
आपको बता दें कि आज यानी 11 नवंबर को बिहार के 20 जिलों में 122 सीटों पर सुबह सात बजे से मतदान शुरू है। 20 जिलों में सुबह नौ बजे तक 14.55 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है। चुनाव आयोग की तरफ से हर दो घंटे पर पल-पल की अपडेट की जा रही है।

20 जिलों में सुबह 9 बजे तक का मतदान
पश्चिमी चंपारण – 15.04 फीसदी
पूर्वी चंपारण – 14.11 फीसदी
शिवहर – 13.94 फीसदी
सीतामढ़ी – 13.49 फीसदी
मधुबनी – 13.25 फीसदी
सुपौल – 14.85 फीसदी
अररिया – 15.34 फीसदी
किशनगंज – 15.81 फीसदी
पूर्णिया – 15.54 फीसदी
कटिहार -13.77 फीसदी
भागलपुर – 13.43 फीसदी
बांका – 15.14 फीसदी
कैमूर (भभुआ) – 15.08 फीसदी
रोहतास – 14.16 फीसदी
अरवल – 14.95 फीसदी
जहानाबाद – 13.81 फीसदी
औरंगाबाद – 15.43 फीसदी
गया – 15.97 फीसदी
नवादा – 13.46 फीसदी
जमुई – 15.77 फीसदी

यह भी पढ़े : घाटशिला उपचुनाव 2025ः Voting Update: सुबह 9 बजे तक 17.33% मतदाताओं ने किया मतदान, शांतिपूर्ण मतदान जारी
स्नेह राय की रिपोर्ट
Highlights




































