बिहार चुनाव 2025 में NDA को बढ़त, न्यूज22स्कोप की ग्राउंड रिपोर्ट में 135–150 सीटों का अनुमान। महागठबंधन 80–95 सीटों पर सिमट सकता है।
Bihar Election 2025 Ground Reality रांची: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे चरण की वोटिंग के बाद राज्य की सियासत का तापमान चढ़ गया है। न्यूज22स्कोप की ग्राउंड रिपोर्ट्स और रिपोर्टर्स फीडबैक से जो तस्वीर सामने आई है, वह साफ इशारा करती है कि इस बार NDA सत्ता में वापसी करती नजर आ रही है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, बिहार की कुल 243 सीटों में से NDA को 135 से 150 सीटें मिलने की संभावना है। वहीं, महागठबंधन जिसमें RJD, कांग्रेस और वाम दल शामिल हैं, उसे 80 से 95 सीटों के बीच सिमटते देखा जा रहा है।
Key Highlights:
न्यूज22स्कोप की ग्राउंड रिपोर्ट और रिपोर्टर्स फीडबैक के आधार पर 243 सीटों का विश्लेषण
NDA को 135–150 सीटें मिलने का अनुमान, सरकार में वापसी लगभग तय
महागठबंधन (RJD-कांग्रेस-लेफ्ट) 80–95 सीटों तक सिमट सकता है
महिलाओं और युवा मतदाताओं का झुकाव NDA की ओर
पटना, भागलपुर, मुजफ्फरपुर, और सासाराम जैसे जिलों से NDA को बढ़त के संकेत
Bihar Election 2025 Ground Reality: NDA के पक्ष में क्यों बन रहा माहौल
इस चुनाव में महिला मतदाताओं और पहली बार वोट डालने वाले युवाओं की भूमिका निर्णायक मानी जा रही है। ग्राउंड रिपोर्ट्स में यह बात उभरकर आई है कि सरकार की लाडली लक्ष्मी योजना, मुफ्त राशन और छात्रवृत्ति योजनाओं का असर ग्रामीण वोट बैंक पर पड़ा है।
जमुई, नालंदा, मुजफ्फरपुर, पटना, नवादा, और गया जिलों में NDA प्रत्याशी मजबूत स्थिति में हैं। इन क्षेत्रों से रिपोर्टर्स ने बताया कि एनडीए के पक्ष में शांत लहर काम कर रही है, जो मतदान प्रतिशत में साफ दिखाई दी।
Bihar Election 2025 Ground Reality: महागठबंधन की कमजोरियां और चुनौतियां
दूसरी ओर, महागठबंधन को इस बार कई मोर्चों पर मुश्किलें झेलनी पड़ीं। आंतरिक तालमेल की कमी, उम्मीदवार चयन में असंतोष और जमीनी स्तर पर संगठन की कमजोरी उसके प्रदर्शन को प्रभावित कर रही है।
कई सीटों पर RJD और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में मतभेद देखने को मिले। कुछ सीटों पर वाम दलों की सक्रियता से वोट विभाजन भी हुआ, जिससे महागठबंधन की स्थिति कमजोर पड़ी है।
इसके अलावा, तेजस्वी यादव का रोजगार वादा ग्रामीण युवाओं तक पूरी तरह नहीं पहुंच पाया, जबकि NDA ने स्थिर शासन और विकास योजनाओं का भरोसा दिलाने में सफलता हासिल की।
Bihar Election 2025 Ground Reality:ग्राउंड रिपोर्टर्स का फीडबैक
न्यूज22स्कोप के रिपोर्टर्स ने मतदान के दिन और उसके बाद किए गए सर्वे में यह पाया कि शहरी और ग्रामीण दोनों इलाकों में NDA के पक्ष में स्पष्ट झुकाव देखा जा रहा है।
पटना और आसपास के जिलों में वोटर्स का मानना था कि “सरकार में बदलाव से स्थिरता नहीं आएगी”, जबकि महिलाओं और वृद्ध मतदाताओं ने नीतीश कुमार की योजनाओं को सराहा।
रिपोर्टर्स के अनुसार, राजद के पारंपरिक वोट बैंक में दरार दिखी है। खासकर सवर्ण और पिछड़े वर्गों में NDA ने अच्छा प्रदर्शन किया है। अल्पसंख्यक मतदाताओं में भी कुछ इलाकों में विभाजन देखा गया, जिससे महागठबंधन का नुकसान हुआ।
Bihar Election 2025 Ground Reality: एग्जिट पोल्स में भी दिखा NDA का बढ़त का ट्रेंड
न्यूज22स्कोप के अलावा अन्य मीडिया हाउस और एग्जिट पोल एजेंसियों जैसे टाइम्स पोल, जनमत इंडिया, और टुडे ट्रेंड एनालिटिक्स ने भी NDA की बढ़त दिखाई है।
सभी सर्वे में NDA को औसतन 140 सीटों तक का अनुमान दिया गया है। यानी, बिहार की सियासी हवा नीतीश कुमार और मोदी फैक्टर के इर्द-गिर्द घूमती नजर आ रही है।
Bihar Election 2025 Ground Reality: अंतिम तस्वीर क्या कहती है
बिहार की राजनीति में यह चुनाव केवल सत्ता की नहीं, बल्कि नेतृत्व की विश्वसनीयता की परीक्षा भी माना जा रहा है।
जहां NDA अपनी “विकास और स्थिरता” की छवि पर टिका है, वहीं महागठबंधन “रोजगार और परिवर्तन” के मुद्दे पर मैदान में है। लेकिन मौजूदा समीकरणों में NDA का पलड़ा भारी दिख रहा है।
अगले चरण की वोटिंग और अंतिम चरण के परिणाम यह तय करेंगे कि बिहार में कौन सी सियासी दिशा तय होगी — विकास की निरंतरता या बदलाव की चाह।
Highlights




































