Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 का द्वितीय चरण मतदान शांतिपूर्ण और सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस चरण में कुल 45399 मतदान केंद्र पर लगभग 3.7 करोड़ मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इनमें 1.95 करोड़ पुरुष, 1.74 करोड़ महिला और तीसरे लिंग के मतदाता भी शामिल रहे। इसकी जानकारी मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी।
Bihar Election 2025: कुल मतदान प्रतिशत
अब तक प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, द्वितीय चरण में 68.79 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है। करीब 2000 बूथों का डेटा अभी आना बाकी है, जिसके बाद यह प्रतिशत और बढ़ने की संभावना है। दोनों चरणों को मिलाकर कुल औसत मतदान प्रतिशत 66 प्रतिशत से अधिक रहा है, जो पिछले विधानसभा चुनाव की तुलना में लगभग 9 प्रतिशत अधिक है। इस चरण में कुल 1302 उम्मीदवार मैदान में थे, जिनमें 1165 पुरुष, 136 महिला और एक तृतीय लिंग प्रत्याशी शामिल हैं।
Bihar Election 2025: इन बूथों पर दो दशक बाद हुई वोटिंग
100 प्रतिशत लाइव वेबकास्टिंग इस बार की सबसे बड़ी उपलब्धि रही। प्रत्येक मतदान केंद्र पर दो कैमरे (भीतर और बाहर) लगाए गए थे, जिससे राज्य, जिला और आरओ स्तर पर वास्तविक समय में निगरानी संभव हुई। इस चरण में कुल 595 महिला-संचालित मतदान केंद्र, 91 पीडब्ल्यूडी (PWD) केंद्र और 316 मॉडल मतदान केंद्र बनाए गए। मतदाताओं के लिए मोबाइल जमा केंद्र, कलर फोटोग्राफ वाले बैलेट पेपर, बड़े फॉन्ट साइज और उच्च गुणवत्ता वाले कागज जैसी नई पहलें लागू की गईं।
Bihar Election 2025: सुरक्षा व्यवस्था और कानून-व्यवस्था
इस चरण में 1625 केंद्रीय सुरक्षा कंपनियां, बीएमपी, और स्थानीय पुलिस बल की तैनाती की गई थी। इस बार नक्सल प्रभावित इलाकों में भी बिना किसी हिंसा के मतदान संपन्न हुआ। ऐसे कई बूथ, जहां पिछले दो दशक से चुनाव नहीं हुए थे, जैसे- चक्रबंदा (इमामगंज विधानसभा), चोरमारा (जमुई), अधोड़ा पठार क्षेत्र (कैमूर व रोहतास), वहां भी शांति से मतदान हुआ। चक्रबंदा में 70 प्रतिशत और ताराचुआ में 80 प्रतिशत वोटिंग हुई। नक्सली प्रभावित इलाकों में महिलाओं और आदिवासी समुदाय की भागीदारी उल्लेखनीय रही।
Bihar Election 2025: जप्ती और आचार संहिता उल्लंघन
आचार संहिता लागू होने के बाद अब तक कुल 127 करोड़ रुपये की जप्ती हुई है, जिसमें से 78 करोड़ शराब, ड्रग्स और नशीले पदार्थों के रूप में है। केवल दूसरे चरण में ही 3.52 करोड़ रुपये की जप्ती की गई, जिसमें से 1.7 करोड़ रुपये शराब और नशीले पदार्थों के रूप में है। 1 नवंबर तक 844 अवैध हथियार, 3546 कारतूस और 16 मिनी गन फैक्ट्रियां पकड़ी गई हैं।
Bihar Election 2025: शांतिपूर्ण और ऐतिहासिक मतदान
राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि इस बार किसी भी मतदान केंद्र को शिफ्ट नहीं किया गया, और हेलीकॉप्टर ड्रॉपिंग की आवश्यकता भी नहीं पड़ी। सभी मतदान दल GPS युक्त वाहनों और नौकाओं से सुरक्षित रूप से अपने गंतव्य तक पहुंचे। ख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा, “ह चुनाव बिहार की जनता के सहयोग से पूरी तरह शांतिपूर्ण, पारदर्शी और निष्पक्ष ढंग से संपन्न हुआ है। महिला मतदाताओं की भागीदारी विशेष रूप से प्रेरणादायक रही है।”
Highlights




































