22Scope News

New Year को लेकर अलर्ट पर बिहार पुलिस, मुख्यालय ने की पुख्ता तैयारी - 22Scope News

New Year को लेकर अलर्ट पर बिहार पुलिस, मुख्यालय ने की पुख्ता तैयारी

New Year को लेकर अलर्ट पर बिहार पुलिस, मुख्यालय ने की पुख्ता तैयारी

पटना : नए साल के जश्न बिहारवासी हर्षों उल्लास के साथ मनाए। इसको लेकर बिहार पुलिस मुख्यालय ने पुख्ता तैयारी कर ली है। पटना समेत सभी जिले में प्राप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। अगर कहीं कोई भी व्यक्ति कानून के साथ खेलना चाहेगा तो उसके विरुद्ध तत्काल सख्त कानूनी करवाई की जाएगी। यह दावा एडीजी लॉ एंड ऑर्डर पंकज कुमार दाराद ने की है।

इनके मुताबिक, सभी जिले के पुलिस कप्तान को मुख्यालय से यह आदेश और निर्देश जारी किया गया है कि आप सुरक्षा के दृष्टिकोण से सभी मानकों का अनुपालन करे सुबह और शाम खास कर चेकिंग और गस्ती चुस्त दुरुस्त रखें। अगर पूर्ण शबबंदी को कोई तोड़ने की कोशिश करता है तो उसके विरुद्ध विधि सम्मत कड़े कानूनी करवाई करे। इनका कहना है कि मुख्यालय स्तर पर जारी इन निर्देशों का अनुपालन जिले में हो रहा या नहीं इसकी भी निगरानी डीजी कंट्रोल रूम से चौबीसों घंटे की जा रही है। वहीं इस दौरान इन्होंने आम लोगों से भी अपील की है कि आपलोग भी पूरी तरह सतर्क रहे। कहीं कोई व्यक्ति या वस्तु संदिग्ध लगे या दिखे तो इसकी सूचना तत्काल मौके पर मौजूद पुलिस या स्थानीय थाना को दें।

यह भी पढ़े : BPSC अभ्यर्थियों की मांग को लेकर राज्यपाल से मिले पप्पू, कहा- बच्चों को मिलेगा इंसाफ

यह भी देखें :

चंदन कुमार तिवारी की रिपोर्ट

Share with family and friends: