36.3 C
Jharkhand
Tuesday, May 30, 2023

Complaint Redressal

spot_img

शिवालयों में उमड़े शिवभक्तों ने महाशिवरात्रि पर किया जलार्पण

महाशिवरात्रि पर आज शनि प्रदोष व्रत का संयोग

BHAGALPUR: महाशिवरात्रि के मौके पर शिवभक्तों ने भोलेनाथ पर जलार्पण किया. भागलपुर के सुल्तानगंज उत्तरवाहिनी गंगा तट पर बसे अजगैबीनाथ धाम में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी है. हर कोई मनोकामना शिवलिंग पर जलार्पण करने और दर्शन को बेकरार नजर आ रहे हैं. भीड़ को लेकर प्रशासन ने भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. शिवरात्रि पर आज विशेष संयोग बन रहा है आज शनि प्रदोष व्रत भी है इसको लेकर भी श्रद्धालु उमड़ रहे हैं.

बाबा बिदेश्वरनाथ मंदिर बूढ़ानाथ में भक्तों की लगी कतार

shivratri bhagalpur 2


भागलपुर – महाशिवरात्रि को लेकर शिव भक्तों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. बाबा विदेश्वरनाथ नाथ मंदिर बूढ़ानाथ में सुबह से ही भक्तों की लंबी कतार लगी हुई है, और लोग बाबा का जलाभिषेक कर पूजा अर्चना कर रहे हैं. मंदिरों में महिलाएं और युवतियां काफी संख्या में पहुंची और जलाभिषेक किया. भक्त देश में सुख शांति और समृद्धि के साथ-साथ परिवार की समृद्धि को लेकर बाबा से आशीर्वाद मांग रहे हैं.


शिवभक्तों : गया के मंदिरों में लगा भोलेबाबा के भक्तों का तांता

shivratri gaya


महाशिवरात्रि को लेकर गया के विभिन्न शिवालयों में अहले सुबह

से काफी भीड़ देखी जा रही है महिला पुरुष और युवा सभी

अहले सुबह से ही अपने नजदीकी शिवालय में जाकर पूजा

और दर्शन कर रहे हैं. गया के मारकंडे में भी काफी भीड़ देखी

जा रही है क्योंकि मारकंडे में शिवजी की पूजा करने से जो

भी मांगी गई मनोकामनाएं है वह पूरी होती है.
वही विशेष दिनों में मंदिरों में पूजा करने के लिए

अब युवा भी आगे आ रहे हैं और अपनी अच्छी पढ़ाई और

नौकरी पाने की चाहत से भगवान से प्रार्थना कर रहे हैं युवाओं ने कहा कि पूजा करने से मन की शांति मिलती है.

आरा के सिद्धनाथ मंदिर में शिवालयों में उमड़े श्रद्धालु


आरा के सिद्धनाथ मंदिर में महाशिवरात्रि के मौके पर श्रद्धालुओं की भीड उमड़ी ़, जिला प्रशासन द्वारा सुबह से ही मंदिरों के पास सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. मंदिरों में हर हर महादेव के नारे लगा भोलेनाथ की आराधना में लीन दिखे.

Related Articles

Stay Connected

65,033FansLike
947FollowersFollow
260FollowersFollow
110,615SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles