27.8 C
Jharkhand
Saturday, April 20, 2024

Live TV

बीपीएससी पेपर लीक मामले में बड़ी कार्रवाई

एसआईटी ने प्रश्नपत्र सॉल्वर अमित कुमार सिंह को किया गिरफ्तार

पटना : बीपीएससी पेपर लीक मामले में एसआईटी ने बड़ी कार्रवाई की है.

एसआईटी ने प्रश्नपत्र सॉल्वर अमित कुमार सिंह को गिरफ्तार किया.

एसआईटी ने पटना के कदमकुआं लंगर टोली गली से अमित को गिरफ्तार किया है.

प्रश्नपत्र सॉल्वर अमित कुमार सिंह मधेपुरा का रहने वाला है.

बताया जाता है कि वे गिरोह के सरगना पिंटू यादव का करीबी है.

परीक्षा से पहले प्रश्न पत्र हल उत्तर पुस्तिका देकर पहले भी अवैध वसूली करता था.

बता दें कि बिहार लोक सेवा आयोग की 67वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा का प्रश्न पत्र 8 मई को लीक हो गया था. जो बाद में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. जिसके बाद छात्रों ने हंगामा कर सीबीआई से जांच की मांग करने लगे. इस मामले को लेकर आयोग ने जांच कमेटी गठित की. जांच टीम की रिपोर्ट के बाद आयोग ने पेपर को रद्द कर दिया.

आरा में छात्रों ने किया था हंगामा

बताते चलें कि परीक्षा खत्म होने से पहले ही आरा में छात्रों ने पेपर लीक होने की बात कहते हुए हंगामा किया था. परीक्षा के बाद वायरल प्रश्न पत्र को सही बताते हुए अभ्यर्थियों ने इसे रद्द करने की अपील करते हुए सीबीआई जांच की मांग की. अभ्यर्थियों का आरोप है कि परीक्षा केंद्र संचालकों ने कुछ परीक्षार्थियों को समय से पहले ही परीक्षा कक्ष में प्रवेश दे दिया था और उनके पास मोबाइल फोन भी मौजूद थे. जानकारी के अनुसार इन्हीं परीक्षार्थियों के द्वारा पेपर सोशल मीडिया पर लीक किए गए हैं. गौरतलब है कि बीपीएससी की 67वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा रविवार को राज्य के सभी जिलों के 1083 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित हुई थी.

रिपोर्ट: प्रणव राज

BPSC Paper Leak- BSAP-14 के DSP रंजीत रजक से पूछताछ जारी

Related Articles

Stay Connected

115,555FansLike
10,900FollowersFollow
314FollowersFollow
16,171SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles