डीएम श्याम बिहारी मीणा के हस्तक्षेप से शांत हुए छात्र
मधेपुरा : मधेपुरा बीपी मंडल इंजीनियरिंग कॉलेज में झंडोत्तोलन के बाद सरस्वती पूजा को लेकर छात्रों ने जमकर बवाल काटा. छात्रों के हंगामा को देखते हुए स्थानीय प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे, लेकिन छात्र सरस्वती मां की प्रतिमा स्थापित करने को लेकर डटे रहे और कॉलेज प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की.
झंडोत्तोलन: सरस्वती पूजा की मांग पर अड़े रहे छात्र
इसी दौरान छात्रों के विरोध प्रदर्शन की सूचना जिला अधिकारी को भी हुई और वे भी इंजीनियरिंग कालेज पहुंचे. डीएम श्याम बिहारी मीणा ने 5 छात्रों को वार्ता के लिए बुलाया, लेकिन सभी छात्र सरस्वती पूजा की मांग पर अड़े रहे.

जिला अधिकारी ने बताया कि आज गणतंत्र दिवस भी है और वसंत पंचमी भी, कॉलेज प्रशासन के द्वारा पूजा पर कोई रोक नहीं है आप लोग पूजा करें प्रशासन की तरफ से कोई आपत्ति नहीं की जाएगी. लेकिन छात्र मूर्ति स्थापित करने पंडाल लगाने और डीजे आदि की व्यवस्था को लेकर प्रशासन से मांग करते रहे. जिस पर जिलाधिकारी ने प्राचार्य से बात कर छात्रों को मूर्ति स्थापित करने की अनुमति दिलवाई. फिर छात्रों का हंगामा शांत हुआ.

पूजा की अनुमति मिलने से छात्रों में खुशी
इसके बाद जिला अधिकारी भी वहां से निकल गए और छात्र पूजा की तैयारी में जुट गए. पूजा की अनुमति मिलने के बाद छात्रों में खुशी का लहर दौड़ गई. कोई छात्र फिर से चंदा कलेक्शन करने में जुट गए तो कुछ मूर्ति लाने और प्रसाद की व्यवस्था में जुट गए. पूजा को लेकर उत्साहित छात्रों ने बताया कि इस बार सादे तरीके से पूजा की जाएगी, अगली बार से इसको भव्य रूप दिया जाएगा.