SAHARSA: नीतीश पहुंचे सहरसा – समाधान यात्रा के दौरान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहरसा जिले के बलहापट्टी पंचायत में पहुंचे. मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गये हैं.

मुख्यमंत्री आज बलहापट्टी पंचायत सरकार भवन में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करेंगे. वहीं जिला मॉडल अस्पताल का उद्घाटन करेंगे. यात्रा के दौरान जीविका दीदियों के साथ संवाद भी करेंगे. जबकि विकास भवन सभागार में पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेगें। मुख्यमंत्री के आगमन से कुछ गाँव में उत्साह है जबकि अन्य पंचायत और वार्ड में लोगों को विकास की उम्मीद जगी है.
रिपोर्ट: राजीव झा