36.3 C
Jharkhand
Tuesday, May 30, 2023

Complaint Redressal

spot_img

15 लाख के इनामी नक्सली ने हथियारों के साथ किया आत्मसमर्पण

GAYA: बिहार-झारखंड का कुख्यात वांटेड नक्सली अभ्यास भुइयां उर्फ प्रेम भुईयां ने आत्मसमर्पण कर दिया है. उसके ऊपर झारखंड सरकार ने 15 लाख रुपये का इनाम घोषित कर रखा था. जबकि बिहार सरकार ने उसके ऊपर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था. प्रेम भुइयां भाकपा माओवादी के रीजनल कमेटी का सदस्य है. पुलिस को लंबे अरसे से इसकी तलाश थी. नक्सली अभ्यास भुईयां ने शहर के रामपुर थाना क्षेत्र स्थित सीआरपीएफ 159 बटालियन के प्रांगण में सीआरपीएफ के कमांडेंट कुमार मयंक और गया के एसएसपी आशीष भारती के समक्ष आत्मसमर्पण किया.

naxali atmsamarpan

पुलिस के दबाव में किया आत्मसमर्पण: एसएसपी


इस संबंध में गया के एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि
बिहार पुलिस, सशस्त्र सीमा बल, सीआरपीएफ और कोबरा बटालियन

के दबाव में कुख्यात नक्सली प्रेम भुइयां ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया है.

आत्मसमर्पण के दौरान प्रेम भुइयां ने अपने साथ एक रायफल

और 925 जिंदा कारतूस समर्पित किया है. उन्होंने बताया कि

लगातार नक्सलियों के गढ़ में सिविक एक्शन प्लान के तहत

नक्सलियों के परिजनों को मुख्यधारा में जोड़ने की निरंतर कोशिश की जा रही है.

नक्सली चतरा के प्रतापपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला है प्रेम भुइयां

प्रेम भुइयां झारखंड के चतरा जिले के प्रतापपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला है. वर्ष 2003 में ही वह नक्सली संगठन से जुड़ गया था. वर्ष 2015 में उसे रीजनल कमांडर बनाया गया. वह बिहार-झारखंड में दर्जनों लूट, हत्या जैसे वारदातों को अंजाम दे चुका है.

बिहार-झारखंड में दर्जनों कांडों को दे चुका है अंजाम

झारखंड सरकार ने इसके उपर 15 लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया था. वहीं बिहार में भी इसके ऊपर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था. कुछ दिन पहले यह सीआरपीएक्स जिला पुलिस के संपर्क में आया और उसने आत्मसमर्पण करने की बात कही. सिर्फ बिहार के गया और औरंगाबाद जिले में इसके ऊपर 21 मामले दर्ज है. उन्होंने बताया कि आत्मसमर्पण करने के बाद उसे सरकार की विभिन्न योजनाओं के माध्यम से लाभान्वित किया जाएगा.
रिपोर्ट- अशीष कुमार

Related Articles

Stay Connected

65,033FansLike
947FollowersFollow
260FollowersFollow
110,615SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles