GAYA : जेडीयू जिला उपाध्यक्ष सुनील कुमार को उनके घर में घुसकर अपराधियों ने गोरी मारकर मौत के घाट उतार दिया. इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. पुलिस के अनुसार रात में ही कुछ लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जल्द ही सभी आरोपियों की गिरफ्तारी कर मामले का उद्भेदन किया जाएगा.

गया जदयू के जिला उपाध्यक्ष सुनील सिंह की बीती रात घर में ही घात लगाकर अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. सुनील सिंह बर्थडे पार्टी से रात मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सलेमपुर भुसुंडा बहुरा बीघा स्थित अपने घर लौट रहे थे इसी दौरान घात लगाए अपराधियों ने एक-एक कर सात गोली उनके शरीर में उतार दिया जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
जेडीयू: सुनील सिंह के तीन बच्चे हो गये अनाथ
सुनील सिंह की पत्नी ने हत्या का आरोप तेजप्रताप और उनकी पत्नी अंजलि देवी पर लगाया है. उन्होंने बताया कि जमीनी विवाद के कारण दलाल और अन्य के साथ मिलकर अंजलि देवी ने ही हत्या की घटना को अंजाम दिया है. वहीं सुनील सिंह ने कई लोगों पर घर में घुसकर उन्हें बाहर ले जाकर मारने की बात कही है. उन्होंने कहा कि अपराधियों ने सात गोली मारी जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. सुनील सिंह के तीन बच्चे हैं जो अनाथ हो गये. उनकी पत्नी ने आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग की है.
‘पुलिस कर रही है आरोपियों से पूछताछ’

वहीं पुलिस अधिकारी ने बताया कि हत्या के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ की जा रही है और कारणों का पता लगाया जा रहा है. पूर्व विधायक और जिला जदयू अध्यक्ष ने इस घटना की निंदा करते हुए कहा कि सरकार इस घटना को गंभीरता से ले रही है. प्रशासन अपराधियों के हौसलों को बढ़ने नहीं देगी. इस पूरे मामले की जांच की जाएगी. घटना की सूचना मिलते ही जदयू पार्टी के पदाधिकारी कार्यकर्ता और उनके शुभचिंतक जमा हो गए और घटना पर आक्रोश व्यक्त करते हुए दोषियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग पुलिस प्रशासन और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से की है.
रिपोर्ट : आशीष