30.8 C
Jharkhand
Saturday, April 20, 2024

Live TV

पलायन केवल गरीबों की समस्या नहीं, मध्यमवर्गीय और समृद्ध परिवार के बच्चों को भी शिक्षा और रोजगार के लिए बाहर जाना पड़ता है: प्रशांत किशोर

पलायन केवल गरीबों की समस्या नहीं, मध्यमवर्गीय और समृद्ध परिवार के बच्चों को भी शिक्षा और रोजगार के लिए बाहर जाना पड़ता है: प्रशांत किशोर

जन सुराज पदयात्रा के दौरान समस्तीपुर में पत्रकार वार्ता के दौरान बेरोज़गारी और पलायन पर बोलते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार में लगभग में 2 हजार गांव में पैदल चल चुका हूं। इस आधर पर मैं आपको बता सकता हूं कि गांव में 50 प्रतिशत युवा मज़दूरी या पढ़ाई की वजह से अपने घर, गांव और यहां तक कि पंचायत से बाहर ही रह रहे हैं।

गांव में युवा मिलते ही नहीं है, गांव में अधिकतर बच्चें, महिला और बूढ़े लोग ही मिलते हैं। लोग समझते हैं कि पलायन गरीबों का मुद्दा है लेकिन ये गलत है। पलायन मध्यमवर्गीय और समृद्ध परिवारों के लिए भी उतना ही बड़ा मुद्दा है जितना गरीबों के लिये है।

पलायन

जो गरीब व्यक्ति है वो मज़दूरी के लिये पलायन करते हैं लेकिन मध्यमवर्गीय और समृद्ध परिवार के बच्चों को भी पढ़ाई और नौकरी के लिए बाहर जाना पड़ता है। इस समस्या से जो एक बड़ी बात समझ आती है वह यह है कि बिहार में परिवार के एक साथ रहने की जो परिकल्पना है वो ख़त्म हो गई है।

प्रशांत किशोर ने पूछा 15 लाख नौकरी कैसे देंगे नीतीश

Related Articles

Stay Connected

115,555FansLike
10,900FollowersFollow
314FollowersFollow
16,171SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles