36.3 C
Jharkhand
Tuesday, May 30, 2023

Complaint Redressal

spot_img

नीतीश ने बेगूसराय में दोहराया, PM बनने की मेरी इच्छा नहीं

BEGUSARAI : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बेगूसराय में आज फिर दोहराया. पीएम बनने की मेरी इच्छा नहीं, पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि उन्हें सिर्फ विपक्ष को मजबूत करने की इच्छा है. समाधान यात्रा के अंतिम बेगूसराय पहुंचे मुख्यमंत्री ने समाहरणालय का निरीक्षण किया.

समस्याओं को जानने के लिए किया समाधान यात्रा

nitish kumar begusarai

निरीक्षण के बाद वरीय पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. बाद में पत्रकारों से बातचीत में मुख्यमत्री नीतीश कुमार ने कहा कि वे हर चीज को देखने के लिए यात्रा पर निकलें हैं. इस बार यात्रा का मकसद प्रगति को देखना था. एक सवाल के जवाब में सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि उनकी इच्छा प्रधानमंत्री बनने की नहीं हैं. उन्होंने कहा कि वे महागठबंधन में शामिल दलों के नेताओं और समर्थकों को इस तरह की नारेबाजी करने से मना किया है.


4 जनवरी से समाधान यात्रा पर निकले थे नीतीश कुमार


मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की समाधान यात्रा 4 जनवरी से शुरु हुई थी. इस दौरान उन्होंने राज्य के कई जिलों का दौरा किया. और कई योजनाओं का उद्घाटन भी किया. बेगूसराय समेत कई जिलों में नीतीश कुमार को विरोध का भी सामना करना पड़ा. वहीं विपक्षी पार्टियों के नेताओं ने इस यात्रा को व्यवधान यात्रा बताया. विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा लगातार नीतीश की यात्रा पर टिप्पणी करते दिखे.

Related Articles

Stay Connected

65,033FansLike
947FollowersFollow
260FollowersFollow
110,615SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles