MUNGER: बिहार विधानपरिषद के नेता प्रतिपक्ष सम्राट चौधरी ने नीतीश कुमार के पीएम उम्मीदवार घोषित करने की बात पर चुटकी ली है. उन्होंने कहा कि अगर यूपीए नीतीश कुमार को पीएम उम्मीदवार घोषित कर दे तो वे सिंगल डिजिट पर पहुंच जाएगा. और नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी 400 सीटें जीतेगी. वहीं मुंगेर में मेडिकल कॉलेज खोले जाने को लेकर कहा कि हर जगह जमीन है लेकिन यहां के सांसद व्यवधान डाल रहे हैं.

‘लोगों को यह चिंता हो रही कि नीतीश कुमार कहीं बीमार तो नहीं हो रहे’
सम्राट चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार क्या बोलते हैं, क्या करते हैं यह उन्हें भी याद नहीं रहता. आधा लोग चिंतित हैं कि बिहार के मुख्यमंत्री बीमार तो नहीं हो गए हैं। इसलिए बिहार के विकास के लिए मुख्यमंत्री से हाथ जोड़कर विनती करते हैं. बिहार को मुक्त कीजिए.
उन्होंने कहा कि 18 वर्षों में जिस तरह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार को बर्बाद किया है अब इसका हिसाब जनता चाहती है. जनता चाहती है बिहार का विकास हो. उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का उदाहरण देते हुए कहा कि वहां बजट से सात गुना ज्यादा राशि वो अपने स्टेट में खर्च करने के लिए बाहर से पैसा लाए और आज 33 लाख करोड़ रुपया यूपी में खर्च हो रहा है लेकिन बिहार के मुख्यमंत्री
कौन से समाधान यात्रा में कर रहे हैं पता नहीं.
पीएम : ललन सिंह नहीं चाहते हैं मुंगेर में बने मेडिकल कॉलेज: सम्राट चौधरी
मुंगेर के सांसद ललन सिंह पर निशाना साधते हुए
उन्होंने कहा कि वे मेडिकल कॉलेज अस्पताल यहां
बनने नहीं दे रहे हैं. तारापुर के लोगों ने मुख्यमंत्री से
आग्रह किया था कि तारापुर के संग्रामपुर में मेडिकल कॉलेज
के लिए पर्याप्त जमीन है लेकिन सांसद उन्हें भटका रहे हैं.
उन्होंने मुख्यमंत्री से जल्द से जल्द अस्पताल बनवाने की मांग की है.