NALANDA : बिहार में राजनीतिक उथल पुथल के बीच नालन्दा जिले के इस्लामपुर के खानकाह मैदान में राजद नेता महेंद्र यादव के नेतृत्व में डेढ़ सौ से अधिक राजद कार्यकर्ताओं ने भाजपा की सदस्यता ली. केंद्रीय गृह मंत्री नित्यानंद राय, पूर्व मंत्री सम्राट चौधरी के समक्ष भाजपा की सदस्यता ग्रहण की. इस दौरान केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि बिहार समेत पूरे देश की जनता का भाजपा के प्रति उत्साह बढ़ा है. यही कारण है कि कई पार्टियों के लोग अब धीरे- धीरे भाजपा में शामिल हो रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि राजद नेता तेजस्वी यादव कहते हैं कि भाजपा के लोगों ने राजद को बर्बाद कर दिया है.

राजद : ‘हिम्मत है तो उन्हें खोजिये जिन्होंने आपके पिता को जेल भिजवाया’
तेजस्वी यादव को लेकर कहा कि अगर उनमें हिम्मत है तो वे इस सच्चाई को खोजें कि उनके पिता को किसने जेल भिजवाया . जिसने जेल भेजवाया है आज वे उसी की गोद में बैठे हुये हैं. जब- जब लालूजी जेल गये, उस समय कांग्रेस की सरकार थी. उन्होंने यह भी कहा कि बिहार में नीतीश कुमार की सरकार से भाजपा के हटते ही यहाँ एक दिन पूर्व तक 1549 हत्या, 549 पर जानलेवा हमला, 500 से ज्यादा चोरी, 48 लोगों से रंगदारी ली गयी है जबकि 24 जघन्य अपराध हुए.
किसानों को प्रतिवर्ष छह हजार रुपये दें नीतीश कुमार – नित्यानंद
उन्होंने सीएम नीतीश कुमार को ललकारते हुए कहा कि
अगर उनमें हिम्मत है तो वह बिहार के किसानों को प्रतिवर्ष छह हजार
रुपए देकर दिखा दें पता चल जायेगा, जबकि पूर्व मंत्री सम्राट चौधरी ने
कहा कि यूपी में विकास दिख रही है, जबकि बिहार में देख
लीजिये विकास का क्या हाल है, एक तरफ लालू यादव अपने
बेटे को मुख्यमंत्री बनाने के लिए चिंतित हैं, तो नीतीश कुमार
अपने लिए चिंतित हैं. इतना ही नही उन्होंने कहा कि
नालन्दा के लोग आज आगामी चुनाव के पूर्व भाजपा का नींव रखी है.