NALANDA: नीतीश कुमार की समाधान यात्रा आज नालंदा पहुंचेगी. जहां मुख्यमंत्री लोगों को कई सौगात भी देंगे. शराबबंदी के हमेशा से पक्षधर रहे नीतीश आज नीरा प्लांट का उद्घाटन भी करेंगे.
यह कैफे बिहारशरीफ में जीविका दीदी द्वारा संचालित किया जाएगा. जो टाउनहॉल में खुलेगा. कैफे गार्डेन की तर्ज पर खुलेगा. ओपन कैफे सेंटर में नीरा से जुड़े सभी सामान उपलब्ध होंगे. इसके संचालन के लिए सीएलएफ फंड देगी. साथ ही लोग वहां तरह-तरह के लजीज नाश्ते के साथ चाय और कॉफी का स्वाद ले सकेंगे.

बता दें कि नीरा कैफे के संचालन की जिम्मेदारी जीविका महिला
सहकारी समिति को दी गयी है. इसके संचालन से जीविका दीदियों
की आर्थिक स्थिति में काफी बदलाव आयेगा. इस कैफे में मुख्य तौर
पर नीरा के अलावा गुड़, पेड़ा, आइसक्रीम, लड्डू,
बरफी, जैम, मीठा हलवा, पकौड़ा, केक, कुकीज सहित
कई तरह की मिठाइयां बनायी जायेंगी. साथ ही यहां
मिलने वाली चीज बाजार की कीमत से कम दाम पर होगा.
भोजपुर में समाधान यात्रा के तहत उपमुख्यमंत्री तेजस्वी भी पहुंचे थे.
भोजपुर में आयोजित समाधान यात्रा के तहत कल
उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी पहुंचे थे. जहां लोगों से संवाद किया था. बता दें कि कल उपमुख्यमंत्री और मुख्यमंत्री को विरोध का भी सामना करना पड़ा था.