पटना : नीतीश सरकार ने तीन अंचलाधिकारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. तीनों के खिलाफ शिकायत मिलने के बाद बड़ी कार्रवाई हुई है. ये तीन अंचलाधिकारी पटना के बख्तियारपुर, सारण के सोनपुर, मुंगेर के कटिया के अंचल अधिकारी हैं जिन्हें तत्काल निलंबित कर दिया गया है.
क्या है पूरा मामला
बताया जाता है कि बख्तियारपुर के अंचल अधिकारी का एक लड़की से विवाद हुआ था. उसी मामले में उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया था और जांच के बाद उनको निलंबित किया गया है.
दूसरी कार्रवाई राजस्व और भूमि सुधार विभाग के प्रमुख सचिव ने सोनपुर अंचल का औचक निरीक्षण किया गया था. निरीक्षण के दौरान कई गड़बड़ियां पाई गई थी. उसी मामले में सोनपुर के अंचल अधिकारी अनुज कुमार को निलंबित कर दिया गया है. वहीं तीसरी कार्रवाई मुंगेर के टोटिया बंबर के अंचल अधिकारी विनोद कुमार गुप्ता को निलंबित किया गया है. इन पर बालू की अवैध वसूली करने और ओवरलोडिंग के नाम पर अवैध वसूली की शिकायत की जांच के बाद उन्हें निलंबित किया गया है.
रिपोर्ट: प्रणव राज