33.7 C
Jharkhand
Friday, June 2, 2023

Complaint Redressal

Report

spot_img

उपेंद्र कुशवाहा के बैठक बुलाने पर बोले नीतीश,ध्यान देने की जरूरत नहीं

किसी और के इशारे पर बयानबाजी कर रहे उपेंद्र कुशवाहा – नीतीश

बांका : समाधान यात्रा के तहत बांका पहुंचे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उपेंद्र कुशवाहा को लेकर एक बार फिर से बड़ा बयान दिया है. पत्रकारों के सवाल पूछने पर उन्होने कहा कि इस बारे में वो बोलना नहीं चाहते लेकिन आपने पूछ दिया तो जवाब देना पड़ेगा.

मुख्यमंत्री ने कहा कि उपेंद्र कुशवाहा तीन बार पार्टी छोड़कर गए और वापस आए. फिर भी हमने उन्हे स्वीकार किया. स्वीकार ही नहीं किया बल्कि इज्जत भी दी. मेरे कहने पर पार्टी के लोग उनको लेकर सहमत हुए थे.

jgjgjgjhjkhjk

उनको विधायक बनाया, राज्यसभा भेजा लेकिन आज वो बेवजह की बयानबाजी पर उतर आए हैं.

कुशवाहा तीन बार गए और लौटे, हमने उन्हे स्वीकार किया और इज्जत दी-नीतीश

नीतीश कुमार ने कहा कि दो महीने पहले तक तो सब ठीक चल रहा था लेकिन इसके बाद उपेंद्र कुशवाहा का रंग बदल गया.

नीतीश कुमार ने कहा कि जिस तरह से उपेंद्र कुशवाहा रोज-रोज बयानबाजी कर रहे हैं उससे स्पष्ट होता है कि इशारा कहीं और से मिल रहा है.

उन्होने कहा कि उनकी बयानबाजी से जो प्रचार हो रहा है उसका फायदा किसे मिल रहा है ये भी सबको पता चल रहा है.

नीतीश कुमार ने उपेंद्र कुशवाहा को लेकर एक बार फिर से अपना पुराना स्टैंड दोहराते हुए कहा कि वो जहां जाना चाहें जा सकते हैं. उनके जाने से पार्टी को कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है.

मुख्यमंत्री से उपेंद्र कुशवाहा के उस पत्र के बारे में पूछा गया था जिसके जरिए उन्होने पार्टी नेताओं की बैठक बुलाई है.

उपेंद्र कुशवाहा ने रविवार को सोशल मीडिया पर एक पत्र पोस्ट किया था जिसमें पार्टी की कमजोर होती स्थिति पर विचार-विमर्श के लिए बैठक की बात कही गई थी.

उन्होने कहा कि नीतीश कुमार उनकी बात सुन नहीं रहे और पार्टी की स्थिति लगातार खराब हो रही है इससे कार्यकर्ता काफी चिंतित है.

उन्होने राजद से नीतीश कुमार की डील की बात भी उठाते हुए कहा है कि बैठक में इसपर भी चर्चा होगी.

Related Articles

Stay Connected

65,033FansLike
947FollowersFollow
260FollowersFollow
110,615SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles