32.1 C
Jharkhand
Saturday, June 3, 2023

Complaint Redressal

Report

spot_img

सीएम नीतीश को धोखा दे रहे अधिकारी, नहीं बताते सही बात- मांझी

गरीबों को नहीं मिल रहा उनका पूरा हक – जीतन राम मांझी

नवादा : हिंदुस्तान आवाम मोर्चा के नेता और पूर्व मुखंयमंत्री जीतनराम मांझी ने कहा है कि बिहार में गरीब लोगों को उनका पूरा हक नहीं मिल पा रहा है.

उन्होने कहा कि नीतीश कुमार के राज में बिहार विकास तो कर रहा है लेकिन गरीबों तक यह पूरी तरह नहीं पहुंच पा रहा है.

मांझी ने इसके लिए राज्य के अधिकारियों को जिम्मेदार ठहराया. उन्होने कहा कि अधिकारी सीएम नीतीश को धोखा दे रहे हैं. वे सीएम तक सही बात नहीं पहुंचाते.

समाधान यात्रा के दौरान अधिकारी नीतीश कुमार को उन्ही गांवों में ले जा रहे हैं जहां विकास हो रहा है.

pic
नीतीश कुमार और जीतन राम मांझी की फाइल फोटो

जीतन राम मांझी ने राज्य में शुरू की गरीब संपर्क यात्रा

परन्तु मुख्यमंत्री को उन गांवों में नहीं ले जाया जा रहा जहां विकास नहीं पहुंचा है. रविवार जीतन राम मांझी ने एक बार फिर से शराबबंदी का मुद्दा भी उठाया.

कानून में संशोधन की मांग करते हुए उन्होने कहा कि इससे गरीबों पर ज्यादा मार पड़ रही है जबकि अमीर तबके के लोग एवं पुलिस कर्मी इस कानून का नाजायज फायदा उठा रहे हैं. मांझी गरीब संपर्क यात्रा के सिलसिले में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे.

उन्होने कहा कि गरीबों की समस्याओं से रूबरू होने के लिए गरीब सम्पर्क यात्रा निकाली गई है. जीतन राम मांझी और उनकी पार्टी हिंदुस्तान आवाम मोर्चा की ओर से रविवार को बिहार में गरीब संपर्क यात्रा की शुरुआत की गई.

गरीबों की समस्याओं से रूबरू होने के लिए गरीब संपर्क यात्रा-मांझी

जेपी की कर्मभूमि कही जाने वाली कौआकोल प्रखण्ड के सोखोदेवरा गांव स्थित जेपी आश्रम से इस यात्रा की शुरुआत की गई.

इस मौके पर जीतनराम मांझी के पुत्र और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ० संतोष कुमार सुमन भी मौजूद थे. डॉ. सुमन बिहार के अनुसूचित जाति/जनजाति कल्याण मंत्री भी हैं.

यात्रा का आरंभ करते हुए जीतनराम मांझी ने कहा कि गरीबों की समस्याओं से रूबरू होने के लिए गरीब सम्पर्क यात्रा निकाली गई है.

06 02 2021 jitan ram manjhi1 21341937
जीतन राम मांझी की फाइल फोटो

मांझी ने फिर से की शराबबंदी कानून के समीक्षा की मांग

देश में समान शिक्षा प्रणाली की जरूरत पर जोर देते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि राष्ट्रपति का बेटा हो या हो भंगी का संतान, सबको एक समान शिक्षा मिलना चाहिए. इसे पढ़े : कैबिनेट विस्तार पर नीतीश नहीं तेजस्वी लेंगे फैसला

उन्होने कहा कि जब तक ऐसा नहीं होगा तब तक बाबा साहब के अरमानों को पूरा नहीं किया जा सकता. इसे पढ़े : चाय के पैसे मांगे तो युवती की कर दी पिटाई, पुलिस रही मौन

अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण मंत्री डॉ० संतोष कुमार सुमन ने इस मौके पर कहा कि यात्रा गरीबों, मजदूरों एवं वंचितों को सम्मान और अधिकार दिलाने के उद्देश्य से शुरू किया गया है. इसे पढ़े : हॉकी में झारखंड का डंका बजा लौटी बेटियों का भव्य स्वागत

उन्होंने कहा कि जब तक देश तथा समाज में गरीबों को सम्मान एवं अधिकार नहीं मिलेगा,तब तक देश का विकास संभव नहीं है. इसे पढ़े : महायज्ञ से व्यक्ति में सदगुणों का होता है विकास–मनीष जायसवाल

पहले चरण में गरीब सम्पर्क यात्रा का समापन 26 फरवरी को गांधी मैदान गया में होगा. इसे पढ़े : देवघर ब्रेकिंगः अपराधियों के साथ मुठभेड़ में दो जवान शहीद
रिपोर्ट : अनिल

Related Articles

Stay Connected

65,033FansLike
947FollowersFollow
260FollowersFollow
110,615SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles