41.6 C
Jharkhand
Thursday, April 25, 2024

Live TV

चाचा भतीजे की सरकार, ईद से शुरु मुहर्रम पर ‘जश्न’

Patna– ईद मिलन से शुरु हुई यह राजनीतिक यात्रा अन्तोगतवा मुहर्रम पहुंचते-पहुंचते अपने अंजाम तक पहुंच गया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्यपाल फागू चौहान से मिलने का समय की मांग की है. बतलाया जा रहा है कि मुख्यमंत्री आवास से चंद कदमों पर दूरी पर स्थित राज्यपाल भवन की यह यात्रा पैदल ही पूरी की जाएगी, जदयू के लोग मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में पैदल मार्च करते हुए जाएंगे.

आरसीपी सिंह के इस्तीफे के बाद बिहार में बवाल

यहां बतला दें कि आरसीपी सिंह के इस्तीफे के बाद बिहार में राजनीतिक सरगर्मी काफी तेज है. जदयू ने आरसीपी सिंह सत्ता में रहते हुए अकूत संपत्ति अर्जित करने का आरोप लगाया है, आरोप यह भी है कि भाजपा ने आरसीपी सिंह को आगे कर जदयू को दो भाड़ करने की साजिश रच रही थी. यह साजिश कई महीनों से चल रही थी.
माना जा रहा है कि जदयू को इस साजिश की जानकारी लगते ही और इससे निपटने की तैयारियों की जाने लगी थी. यही कारण है कि जदयू ने एक प्रकार से आरसीपी सिंह को पार्टी छोड़ने के लिए मजबूर कर दिया.

भाजपा कोटे के मंत्रियों का इस्तीफा तैयार

इस बीच खबर यह भी आ रही है कि भाजपा के कोटे के सभी 16 मंत्रियों ने अपना इस्तीफा तैयार कर लिया है, किसी भी वक्त वह अपना इस्तीफा मुख्यमंत्री को सौंप सकते हैं.
यहां बता दें कि मुख्यमंत्री आवास पर जदयू विधायक और सांसदों जारी है. इस बैठक में जदयू के सभी विधायक और सांसद मौजूद हैं, बैठक के फैसलों की जानकारी अब तक मीडियाकर्मियों को नहीं दी गयी है, लेकिन इस बीच मुख्यमंत्री के द्वारा राज्यपाल मिलने की समय की मांग करना बैठक में लिए गये निर्णयों की ओर इशारा करता है.

राबड़ी आवास पर महागठबंधन की बैठक भी जारी

इस बैठक में राजद, भाकपा माले, सीपीआई एमएल और कांग्रेस के सभी विधायक बैठक में मौजूद हैं. सूत्रों के अनुसार अब तक नेता विपक्ष रहे तेजस्वी यादव को किसी भी फैसले के लिए अधिकृत किया गया है, यह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बगैर किसी शर्त समर्थन भी हो सकता है. सारे विधायक एक स्वर से तेजस्वी यादव के द्वारा लिये जा रहे निर्णय के साथ खड़े हैं. इस बीच खबर यह भी आई है कि तेजस्वी यादव की ओर से गृह मंत्रालय और विधान सभा अध्यक्ष के पद की मांग की गयी है.
.

मुख्यमंत्री आवास से पैदल ही राज्यपाल से मिलने निकलेंगे नीतीश कुमार, अब बनेगी चाचा भतीजे की सरकार 

जदयू की बैठक खत्म, शाम चार बजे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार देंगे इस्तीफा

ईद उल मिलादुन्नबी के मौके पर सड़कों पर उमड़ा  जनसैलाब

Related Articles

Stay Connected

115,555FansLike
10,900FollowersFollow
314FollowersFollow
187,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles