PATNA: जेडीयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा के बीजेपी में शामिल होने के बीजेपी ने संकेत दिए हैं. उन्होंने कहा है कि जेडीयू नेता उपेंद्र कुशवाहा के बीजेपी से अच्छे संबंध रहे हैं. वे एनडीए के समय में मंत्री भी रह चुके हैं. उन्होंने कहा कि जेडीयू से नाराज सभी नेता का बीजेपी में स्वागत है.
जेडीयू के नेता नीतीश कुमार के नेतृत्व में हमेशा शंका में रहते हैं. उन्हें हमेशा डर रहता है. अरविंद सिंह ने यह बातें उपेंद्र कुशवाहा से दिल्ली एम्स में बीजेपी नेताओं के मुलाकात के सवाल के जवाब में कहा. उन्होंने कहा कि बीजेपी का उपेंद्र कुशवाहा से दिल का नाता हैए इसलिए उनके स्वास्थ्य का हाल जानने बीजेपी नेता गये थे. हालांकि जेडीयू नेता को भी उनसे मुलाकात करने जाना चाहिए था.

दिल्ली के एम्स में बीजेपी और उपेंद्र की मुलाकात के बाद चर्चाओं का बाजार गर्म

दिल्ली एम्स में जेडीयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा रूटीन चेकअप के लिए दिल्ली एम्स में भर्ती हुए थे. शुक्रवार को बीजेपी प्रवक्ता प्रेमरंजन पटेल, संजय टाईगर और बीजेपी नेता और राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के पूर्व सदस्य योगेन्द्र पासवान ने मुलाकात की थी.इसके बाद ही उपेंद्र कुशवाहा और बीजेपी की दोबारा नजदीकियों के कयास लगाए जा रहे हैं.
जेडीयू नेताओं ने साधी चुप्पी
हालांकि उपेंद्र कुशवाह से बीजेपी नेताओं की मुलाकात पर जेडीयू नेताओं ने चुप्पी साध ली है लेकिन सहयोगी दल आरजेडी ने प्रतिक्रिया दी है. राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि बीजेपी में भगदड़ मचने वाली है. इसलिए बीजेपी के नेता दूसरे दलों के नेताओं से संपर्क कर रहे हैं.
बीजेपी के उपेक्षित नेता तलाश रहे हैं दूसरा आशियाना: कांग्रेस

वहीं कांग्रेस प्रवक्ता अशित नाथ तिवारी ने कहा है कि
जिन नेताओं ने उपेंद्र कुशवाहा से मुलाकात की है उन नेताओं की तस्वीर को आप ध्यान से देखिए यह वह नेता वे हैं जो बीजेपी में
खुद को उपेक्षित महसूस कर रहे हैं इसलिए वह दूसरे दलों में
सम्मान पाने के लिए घूम रहे हैं लेकिन बीजेपी के यह नेता
उपेंद्र कुशवाहा से क्यों मिले हैं. यह तो
उपेंद्र कुशवाहा या फिर बीजेपी के नेता ही बता सकते है.
पार्टी विरोधी बयान दे चुके हैं उपेंद्र कुशवाहा
उपेंद्र कुशवाहा जेडीयू में पहले भी पार्टी विरोधी बयान दे चुके हैं.
उन्होंने डिप्टी सीएम बनने की इच्छा जाहिर की थी लेकिन
सीएम नीतीश कुमार ने यह साफ कर दिया था कि
जेडीयू से कोई भी डिप्टी सीएम नहीं बनेगा. ये मुलाकात
उस वक्त हुई है जब उपेंद्र कुशवाहा राजद और जदयू के ऊपर सवाल भी उठाते रहे हैं.
रिपोर्ट: राजीव कमल