36.3 C
Jharkhand
Tuesday, May 30, 2023

Complaint Redressal

spot_img

BREAKING: उपेंद्र कुशवाहा की नई पार्टी राष्ट्रीय लोक जनता दल

PATNA: उपेंद्र कुशवाहा ने आज बड़ा एलान करते हुए नीतीश कुमार की पार्टी से इस्तीफा देने की घोषणा कर दी है. उनकी नई पार्टी का नाम राष्ट्रीय लोक जनता दल है.

upendra kushwaha 2 6

उन्होंने इस मौके पर नीतीश पर हमला करते हुए कहा कि अपनी जमीर बेचकर अमीर बनने की कोशिश नहीं करें, मैं जनता दल यूनाइटेड पदों से इस्तीफा देता हूं एमएलसी पद से भी इस्तीफा दे देंगे.

उपेंद्र कुशवाहा बोले – ‘नीतीश कुमार के पास नहीं है कोई राजनीतिक जायदाद’


नीतीश कुमार के पास कोई राजनीतिक जायदाद नहीं है इसलिए वो किसी और पार्टी के नेता को अपना उत्तराधिकारी मान चुके हैं. वो उन्हीं कुछ लोगों की बात मान रहे हैं जो उनके इर्द गिर्द हैं. उन्होंने आरजेडी पर भी हमला बोला है. उन्होंने कहा कि जिसने पूरी बिहार को बर्बाद किया है उनके साथ नीतीश कुमार ने हाथ मिला लिया है.

नीतीश कुमार कोई भी राजनीतिक फैसला खुद नहीं लेते हैं नीतीश कुमार ने सार्वजनिक तौर पर कहा था कि ललन सिंह और विजेंद्र यादव के कहने पर महागठबंधन के साथ गए थे.

नीतीश कुमार दूसरों के कहने पर पार्टी चला रहे हैं.

उनके आसपास कुछ ऐसे लोग हैं उन के परामर्श पर चल रहे हैं.

नीतीश कुमार का साथ देने वाले वही लोग हैं जो

कर्पूरी ठाकुर के विचारों को बर्बाद कर देना चाहते हैं.


अब नीतीश कुमार से हिस्सा मांगने नहीं जाउंगा : उपेंद्र

उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने

कहा था कि जिसको जहां जाना है वो जा सकता है

लेकिन मैंने इससे हिस्से की बात की थी. जब नीतीश कुमार ने

अपनी पूरी हिस्सेदारी दूसरे के हाथ में रख दी है तो अब उनसे

कोई हिस्सा नहीं मांग सकता, अब उनके पास कुछ भी बचा नहीं है

रिपोर्ट : राजीव कमल

Related Articles

Stay Connected

65,033FansLike
947FollowersFollow
260FollowersFollow
110,615SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles