33.7 C
Jharkhand
Saturday, June 3, 2023

Complaint Redressal

Report

spot_img

दानापुर: बालू से लदे दो नाव टकराया, दर्जनों मजदूर डूबे

दानापुर (पटना) : मनेर के रामपुर में एक बार फिर नाव हादसा हुआ. बालू से लदे दोनों नाव आपस में टकरा गया. घटना के दौरान मजदूरों से भरी एक नाव गंगा नदी में समा गया. बताया जाता है कि अवैध बालू से नाव भरी थी. यह हादसा अहले सुबह में हुई. हालांकि इस घटना की पुष्टि प्रशासन ने अभी तक नहीं की है.

बालू से लदे नाव पर सवार सभी मजदूर लापता

नाव पर सवार एक दर्जन मजदूर पानी में डूब गये. जो लापता बताये जा रहे हैं. ग्रामीणों के मुताबिक रामपुर दियारा के सोन नदी में दो नावों के बीच रविवार की अहले सुबह सोन नदी में टक्कर हुई है. नाव पर सवार सभी मजदूर लापता बताये जा रहे हैं. ग्रामीणों के अनुसार लापता मजदूर सारण जिले के छपरा के रहने वाले हैं.

boat accident1

30 दिसंबर को भी हुआ था हादसा

बता दें कि मनेर थाना क्षेत्र के सुअर मरवा, पतीला, चौरासी और बिहटा इलाके में नावों के जरिये बालू का अवैध खनन किया जा रहा है. सूचना के बाद भी प्रशासन इस मामले को लेकर गंभीरता नहीं दिखा रही है. जिस वजह से आए दिन ऐसे हादसे हो रहे हैं. गौरतलब है कि 30 दिसंबर को भी महावीर टोला घाट के पास बालू लदे एक नाव नदी में डूब गयी थी. इस घटना में कई मजदूर डूबने के चलते लापता हो गये थे.

रिपोर्ट: गौरव कुमार

Related Articles

Stay Connected

65,033FansLike
947FollowersFollow
260FollowersFollow
110,615SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles