32.1 C
Jharkhand
Saturday, June 3, 2023

Complaint Redressal

Report

spot_img

नीतीश कुमार को देखकर तरस आता हैः उपेंद्र कुशवाहा

PATNA : नीतीश कुमार को लेकर उपेंद्र कुशवाहा ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को देखकर मुझे तरस आती है मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हाव-भाव और उनके व्यवहार में बदलाव पर मुझे बहुत दुख लगता है. उन्होंने कहा कि क्या थे नीतीश कुमार और क्या हो गए. उनको लोगों ने ऐसा बना दिया है.
तेजस्वी यादव के किसान समागम कार्यक्रम में 2 घंटे देर से पहुंचने को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को इन लोगों ने क्या से क्या बना दिया है.

upendra kushwaha 1 1

‘नीतीश कुमार से राजनीति सीखा है, पता है कब किसके साथ गठबंधन करना है’


उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि मेरे ऊपर आरोप लगाने वाले यह कहते थे कि बीजेपी के एजेंडे पर काम करने वाले लोग हैं और बीजेपी के साथ गठबंधन कर लेंगे. मैंने भी अपने बड़े भाई से राजनीति में कुछ सीखा है कि कब किसके साथ गठबंधन करना है. ललन सिंह घबराहट में ऐसी बयान दे रहे हैं जदयू में कौन बड़ा नेता है यह तय कर ले नीतीश कुमार और ललन सिंह नीतीश कुमार विधानमंडल के बैठक में कहा था कि तेजस्वी यादव हमारी विरासत संभालेंगे ललन सिंह को अपनी राजनीति डर सता रही है.

‘ललन सिंह के बयान पर बिफरे तेजस्वी यादव देर से पहुंचे’


पटना के बापू सभागार में चल रहे कृषि समागम में

उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव करीब दो घंटे देर से पहुंचे.

जनता दल यू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के कल दिए बयान

जिसमें ललन सिंह ने कहा था कि कौन कह रहा है कि

तेजस्वी यादव 2025 में मुख्यमंत्री उम्मीदवार हैं.

2025 की बात 2025 में देखेंगे. कयास लगाए जा रहे हैं कि

आज पटना के बापू सभागार में कृषि कार्यक्रम में तेजस्वी यादव इसी वजह से देर से पहुंचे.

Related Articles

Stay Connected

65,033FansLike
947FollowersFollow
260FollowersFollow
110,615SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles