RAMGARH: NDA उम्मीदवार सुनीता चौधरी ने अपना रामगढ़ उपचुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल किया है. इस मौके पर आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो, गिरिडीह सांसद और सुनीता चौधरी के पति चंद्रप्रकाश चौधरी समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे. इस दौरान बीजेपी विधायक सीपी सिंह, समरी लाल और नवीन जायसवाल भी शामिल हुए.

हेमंत सरकार पर सुदेश महतो ने साधा निशाना
नामांकन करने के बाद आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो हेमंत सोरेन सरकार पर जमकर बरसे. उन्होंने हेमंत सोरेन सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि वर्तमान सरकार के तीन वर्ष के भीतर युवा, महिलाओं की सुरक्षा , किसान और आम जनों की हालत जैसे मसलों पर सरकार ने कोई ध्यान नहीं दिया. 2019 के चुनाव में सरकार द्वारा किये गये वादे अब भ्रम के रुप में सामने आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि अब जनता को सब समझ आ रहा है. अब उनके प्रतिनिधि भी अपने सरकार के वादाखिलाफी को लेकर अभियान चला रहे हैं.
‘ आजसू और बीजेपी के गठबंधन को जनता ने दिया है आशीर्वाद’
गठबंधन को जनता ने एक लंबे समय तक अपना आशीर्वाद दिया है. सुदेश महतो ने कहा कि रामगढ़ विकास के आंकड़े में काफी पीछे चला गया है. इसलिए उन्हें उम्मीद है कि इस बार जनता एनडीए गठबंधन के साथ आकर रामगढ़ को विकास के आंकड़े में आगे लेकर आएगी.
रांची विधायक सीपी सिंह ने सुनीता चौधरी की जीत का किया दावा
रांची से बीजेपी विधायक सीपी सिंह ने प्रेसवार्ता को संबोधित
करते हुए कहा कि आज सुनीता चौधरी जी ने नॉमिनेशन किया.
इससे सभी काफी उत्साहित हैं. इसे देखकर यह स्पष्ट मैसेज दिया है
कि इस बार दोनों पार्टियां मिलकर जीत करेगी.
उन्होंने कहा कि गांव-गांव का विकास चंद्रप्रकाश चौधरी ने किया.
इस काम का प्रतिफल इस चुनाव में जरूर मिलेगा.
इस बार आजसू बीजेपी का गठबंधन अटूट है
इस वर्तमान सरकार के तीन वर्ष के शाशनकाल मे झारखंड को तीस वर्ष पीछे धकेलने का काम किया.
रिपोर्ट : मदन