पटना : बिहार विधानमंडल के मॉनसून सत्र के दूसरे दिन हंगामे के कारण विधानसभा की
कार्यवाही 2 बजे तक के लिए स्थगित हो गया है.
विपक्ष के अग्निपथ योजना के विरोध में हो रहे हंगामे के बाद विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा ने
सदन की कार्यवाही स्थगित करने का फैसला लिया.
सदन की कार्यवाही जैसे ही शुरू हुई उसी दौरान विपक्षी दलों के
विधायकों ने हंगामा करना शुरू कर दिया.
जिसके कारण प्रश्नकाल भी नहीं हुआ.
जिसके बाद विधानसभा की कार्यवाही 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया.
सत्र से पहले कार्य मंत्रणा समिति की हुई बैठक
सदन की कार्यवाही शुरू होने के पहले विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा की अध्यक्षता में बैठक हुई. जिसमें सभी दल के नेता मौजूद रहे. यह बैठक कार्य मंत्रणा समिति की थी. जिसमें डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद, मंत्री श्रवण कुमार, विजय चौधरी, पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी, विधायक अजित शर्मा, महबूब आलम सहित कई विधायक मौजूद थे.
अग्निपथ योजना का विपक्षी दलों ने किया विरोध
सत्र से पहले विपक्षी दलों के नेताओं ने अग्निपथ योजना के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. माले विधायकों ने विधानसभा पोर्टिकों में विरोध प्रदर्शन किया. वहीं कांग्रेस और राजद ने भी अग्निपथ योजना का विधानसभा परिसर में विरोध किया. सभी विपक्षी दलों ने योजना को वापस लेने की मांग की.
युवाओं को नहीं मिल रहा रोजगार- राजद
विधानसभा में सोमवार को भी अग्निपथ योजना का मामला गरमाया हुआ है. राजद विधायकों ने भी विधानसभा पोर्टिको में जमकर नारेबाजी की. राजद विधायक ने कहा कि युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है. सरकार ऐसी योजना लाकर रोजगार नहीं दे रही बल्कि बेरोजगार कर रही है. बीजेपी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि उनके नेता जिस तरह बयान दे रहे हैं वो सरासर गलत है.
बता दें कि शुक्रवार को सत्र की कार्यवाही में विपक्ष ने अपने तेवर दिखा दिए थे.अग्निपथ योजना को लेकर विपक्ष का प्रदर्शन देखने को मिला था, लेकिन शुक्रवार को विधानसभा की कार्यवाही सदन में दिवंगत नेताओं को शोक संवेदना व्यक्त किए जाने के बाद आज 11 बजे तक स्थगित कर दी गई थी.
रिपोर्ट: शक्ति/प्रणव