PATNA : पटना के बाढ़ में नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 22 के वार्ड सदस्य परमानंद सिन्हा को अपराधियों ने गोली मार दी. जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई. घटना बाढ़ के बाजार समिति के पुराने गोदाम के पास की है. घटना की सूचना पाकर मौके पर बाढ़ थाना की पुलिस पहुंची. मृतक के शव के पास से आईडी कार्ड पुलिस ने बरामद कर शिनाख्त की.

वार्ड सदस्य की हत्या के कारणों को जानने में जुटी पुलिस
घटना के कारणों को जानने के लिए पुलिस जांच कर रही है. मृतक के पास से पुलिस ने एक देसी कट्टा और उसके हाथ में दो जिंदा कारतूस भी बरामद किये हैं. घटना किस कारण से घटी और किसने घटना को अंजाम दिया इसकी जानकारी जुटाने में पुलिस लगी हुई है.
घटना के बाद इलाके में सनसनी
नवनिर्वाचित वार्ड पार्षद की हत्या के बाद इलाके में सनसनी फैल गई.
इस घटना ने इलाके के लोगों को झकझोर दिया है.
स्थानीय लोगों ने हत्या पर चिंता जाहिर की है.
स्थानीय लोगों के अनुसार मृतक पार्षद को सुबह चाय पीते
जिस गुलाब बाग चौक पर देखा वहां से कुछ दूर पर ही हत्या कर दी गई.
नगर परिषद के सभी पार्षदों ने उच्चस्तरीय जांच की मांग की है.
मृतक जमीन से जुड़ा कारोबार भी करते थे, उनकी पत्नी ने
मुखिया का चुनाव भी लड़ा था. एएसपी अरविंद प्रताप ने कहा कि अपराधियों की धर पकड़ जारी है.