PATNA: जेडीयू का अंदरुनी कलह अब खुलकर सामने आ गया है. पिछले कुछ दिनों से उपेंद्र कुशवाहा के बीजेपी में शामिल होने की खबरों के बाद जेडीयू में आई खींचातानी के बाद एक ओर जहां नीतीशजी ने कोई भी टिप्पणी करने से मना कर दिया वहीं जेडीयू के कार्यक्रम से भी उपेंद्र कुशवाहा को दूर कर दिया गया.

आज कर्पूरी ठाकुर की जयंती के मौके पर उपेंद्र कुशवाहा खुलकर समाने आये और अपनी बात मीडिया के सामने रखी. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमारजी साजिश को समझिये और कार्यकारिणी की बैठक बुलाइये. उन्होंने पार्टी के वरिष्ठ नेता ललन सिंह पर भी निशाना साधते हुए कहा कि पार्टी की बैठक बुलाकर बताएं कि क्या डील हुई है.
उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि नीतीशजी साजिश को समझिये, मुझे जब बुलाएं मैं बात करने को तैयार हैं. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह पार्टी की बैठक बुला कर बताए क्या डील हुई राजद से. हम आंख बंद कर नही देखेंगे.नीतीश कुमार जी. जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलाई जाए.
नीतीशजी: ‘लव- कुश की जोड़ी को कमजोर करना चाहते हैं’
लव कुश की जोड़ी को कमजोर करना चाहते हैं इसलिए कुछ लोग टिप्पणी करते हैं. नीतीश कुमार को कमजोर करने के लिए मुझपर प्रहार किया जा रहा है. यह बातें जेडीयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा. उन्होंने कहा कि जब भी नीतीश कुमार पर प्रहार हुआ है मैने हमेशा आवाज उठाई है. इसलिए लोग मुझे नीतीश से अलग करना चाहते हैं. मै हमेशा नीतीशजी के साथ मजबूती के साथ खड़ा हूं. उन्होंने कहा कि नीतीशजी को कमजोर करने के कारण ही ऐसी बातें सामने आ रही हैं.
‘आज भी हम नीतीश कुमार को ताकत देने आएं हैं’
नीतीश कुमार सत्ता में जब नही आए थे संघर्ष का दौर था तब हम लोग मजबूती से खड़े हुए. सत्ता में आने के बाद जब नीतीश कुमार कमजोर हुए हम उनके साथ आ गए. आज भी हम नीतीश कुमार को ताकत देने आएं हैं. उन्होंने कहा कि अपनी पार्टी का विलय जेडीयू में कराया. नीतीश कुमार को ताकत की जरूरत है और आज भी हम उनके साथ खड़े हैं. उन्होंने कहा कि जेडीयू यदि कमजोड़ होगी तो अतिपिछड़ा, दलित, महादलित समाज के लोगों के हितों की रक्षा नहीं होगी.
कर्पूरी ठाकुर के अरमानों के अनुकूल चलने वाली ताकत कमजोर हो रही है
उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि आज कर्पूरी ठाकुर की जयंती है, उनके अरमानों के अनुकूल चलने वाली पार्टी को कमजोर किया जा रहा है, लगातार नीतीश कुमार पर प्रहार किया जा रहा है. नीतीश कुमार पर अपमान जनक शब्द कहे जा रहे थे
तो सिर्फ उपेंद्र कुशवाहा खड़ा रहा है.
नीतीशजी: ‘मेरे कारण ही राजद ने शो-कॉज नोटिस दिया’
नीतीश कुमार पर लगातार हो रहे प्रहारों के विरोध में आवाज उठाने के कारण ही राजद ने शो कॉज नोटिस जााी किया. राजद- जेडीयू का विलय भी मेरे कारण ही रुका. मैने इसके लिए आवाज उठाई. उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने डील किया वे बताएं क्या डील हुआ है. क्या नीतीश कुमार को हटाना चाहते हैं इसकी जानकारी देनी चाहिए. जेडीयू के कार्यक्रम से उपेंद्र कुशवाहा को काटा गया. कल भी और आज के कार्यक्रम में दरकिनार किया गया.
रिपोर्ट: प्रणव