36.3 C
Jharkhand
Tuesday, May 30, 2023

Complaint Redressal

spot_img

सुधाकर सिंह को राजद का नोटिस, 15 दिनों में दें जवाब

PATNA: राजद का नोटिसपूर्व कृषि मंत्री और राजद विधायक सुधाकर सिंह को सरकार विरोधी बयानों के लिए आखिरकार पार्टी ने कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया. पार्टी ने उन्हें जवाब देने के लिए 15 दिनों का समय दिया है. राजद पर इस बात को लेकर भारी दबाव था। सुधाकर सिंह मंत्री पद से हटाए जाने से पहले से ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साध रहे थे. उन्होंने हाल के दिनों में भ्रष्टाचार को लेकर नीतीश सरकार पर हमले किए और ये भी कहा कि बिहार में कानून का राज नहीं है.

nitish tejawi

राजद का नोटिस – ‘पार्टी के प्रस्ताव के खिलाफ हैं बयान’

abdul bari sidiqui


सुधाकर सिंह को पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अब्दुल बारी सिद्दीकी ने दिल्ली से नोटिस जारी किया. इसमें उल्लेख किया गया है कि ये नोटिस राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के निर्देश पर जारी किया जा रहा है. नोटिस में उनके व्यवहार को गठबंधन धर्म के विरूद्ध बताया गया. ये भी कहा गया है कि राष्ट्रीय महाधिवेशन में सर्वसम्मति से ये प्रस्ताव पारित किया गया था कि गठबंधन को लेकर कोई भी बयान उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ही देंगे. ‘आपके बयान लगातार इस प्रस्ताव का उल्लंघन करते हैं’. आपके बयानों से देश-विदेश में पार्टी की छवि आहत हुई है. सुधाकर सिंह को 15 दिनेां के अंदर स्पष्टीकरण देने के लिए कहा गया है क्यों नहीं उनपर गंभीर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाए.

दबाव के बाद डेमेज कंट्रोल में जुटी आरजेडी


सुधाकर सिंह आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगतानंद सिंह के पुत्र हैं

और पूर्व में भारतीय जनता पार्टी में भी रह चुके हैं.

पिछले कुछ दिनों से उन्हेांने नीतीश कुमार के खिलाफ मोर्चा ले रखा था.

राजद की कार्रवाई को डैमेज कंट्रोल की एक कोशिश माना जा रहा है.

गठबंधन के नेताओं के बीच बढती दूरी और मुद्दों केा लेकर

गरम नरम रवैय्ये से गठबंधन के भविष्य को लेकर सवाल उठने लगे हैं.

राजद ने सुधाकर सिंह के खिलाफ नोटिस जारी कर विश्वास बहाल की एक कोशिश की है.

report: gangesh gunjan

Related Articles

Stay Connected

65,033FansLike
947FollowersFollow
260FollowersFollow
110,615SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles