32.1 C
Jharkhand
Saturday, June 3, 2023

Complaint Redressal

Report

spot_img

अयोग्य हैं बिहार के शिक्षा मंत्री- अवधेश नारायण सिंह

रामचरितमानस पर दिए गए विवादित बयान पर पूर्व सभापति ने साधा निशाना

आस्था पर न हो कुठाराघात

रोहतास : बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री द्वारा रामचरितमानस पर दिए गए विवादित बयान एवं गुलाम रसूल बलियावी के कर्बला वाले बयान पर बिहार विधान परिषद के पूर्व सभापति अवधेश नारायण सिंह ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर को अयोग्य बताया.

शिक्षा मंत्री: अभी सब कुछ भाजपा के हित में हो रहा

एक निजी कार्यक्रम में रोहतास जिले के सासाराम पहुंचे पूर्व सभापति अवधेश नारायण सिंह ने कहा कि अभी जो कुछ भी हो रहा है वह भाजपा के हित में हो रहा है. सदियों से चली आ रही आस्था पर कुठाराघात नहीं होना चाहिए. भगवान को किसी ने नहीं देखा लेकिन आस्था सभी की है. उन्होंने कहा कि अगस्तीन एक बहुत बड़े फिलॉस्फर थे जिसने कहा था कि ‘फेथ इज टू वीलीभ व्हाट यू डू नॉट सी, द रीवार्ड आफ दिस फेथ इज टू सी व्हाट यू वीलीभ’ इसलिए रामचरितमानस पर अनर्गल बातें करने से प्रतीत होता है कि किसी अयोग्य आदमी को शिक्षा मंत्री बना दिया गया है जिन्हें शिक्षा का ज्ञान हीं नहीं है.

awdhesh1

शिक्षा मंत्री: वोट की राजनीति इस तरह के बयान से ना हो

वहीं बलियावी के बयान को लेकर उन्होंने कहा कि आरोप लगाया जाता है कि भाजपा नफरत फैलाती है. जबकि ये लोग समाज में नफरत फैलाते हैं. वोट की राजनीति के लिए इस तरह की बातें नहीं होनी चाहिए.

आका की इज्जत पर हाथ डाला तो शहरों को बना देंगे कर्बला- गुलाम रसूल बलियावी

जेडीयू के नेता मौलाना गुलाम रसूल बलियावी ने भड़काऊ बयान दिया है. गुलाम रसूल ने झारखंड के हजारीबाग में एक रैली के दौरान बीजेपी से बर्खास्त नूपुर शर्मा पर निशाना साधा. मौलाना गुलाम रसूल ने कहा, अगर आका की इज्जत पर हाथ डाला तो शहरों को कर्बला बना दिया जाएगा.

‘इज्जत के लिए शहरों को कर्बला बना देंगे’

मौलाना रैली एक रैली को संबोधित कर रहे थे. इसमें मौजूद भीड़ को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, मुझे जितनी गालियां देनी हैं दे लो, लेकिन अगर मेरे आका की इज्जत पर हाथ डालोगे तो अभी तो हम कर्बला मैदान में इकठ्ठा हुए हैं. उनकी इज्जत के लिए हम शहरों को भी कर्बला बना देंगे. इसमें कोई रियायत नहीं होगी.

शिक्षा मंत्री: नूपुर शर्मा के लिए अपमानजनक शब्द इस्तेमाल किए

नूपुर शर्मा के बयान को लेकर उन्होंने दूसरी पार्टियों पर भी निशाना साधा. इस दौरान कहा, किसी सेक्युलर पार्टी ने नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग नहीं की. अपने संबोधन के दौरान मौलाना गुलाम रसूल नूपुर शर्मा के लिए पागल और अन्य अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल करते रहे.

रिपोर्ट: दयानंद

Related Articles

Stay Connected

65,033FansLike
947FollowersFollow
260FollowersFollow
110,615SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles