33.7 C
Jharkhand
Saturday, June 3, 2023

Complaint Redressal

Report

spot_img

जज साहब की पड़ी नज़र तो मासूम रौशनी के अंधेरे जीवन में जगी उम्मीद

कोर्ट के सख्त आदेश के बाद प्रशासन में हड़कंप

रोहतास : जज साहब की पड़ी नज़र तो मासूम रौशनी के अंधेरे जीवन में जगी उम्मीद- शिक्षा

लोगों के लिए कितना जरूरी है इसकी बानगी सासाराम में देखने को मिली.

दरअसल मंडल कारा सासाराम में अपने माता-पिता के साथ मासूम रौशनी रहती है.

जब भी पेशी के लिए उसके माता-पिता कोर्ट जाते थे तो वो भी उनके साथ जाती थी.

उसके बाद जब जज साहब की नजर उस पर पड़ी तो उन्होंने प्रशासन को सख्त आदेश देते हुए कहा कि

इसकी पढ़ाई की व्यवस्था समुचित कराई जाए. उसके बाद बच्ची का नामांकन आंगनबाड़ी केंद्र में कराया गया.

roshni1

अपहरण और हत्या मामले में बंद है दंपति

व्यवहार न्यायालय सासाराम के न्यायाधीश मनोज कुमार की अदालत के सख्त के बाद

मंडल कारा सासाराम में अपने माता-पिता के साथ रह रही रौशनी के अंधरे जीवन में एक उम्मीद जगी है. दरअसल रोहतास जिला के नोखा वार्ड 14 के रहने वाले एक युवक के अपहरण और हत्या मामले में औरंगाबाद जिले के दंपति प्रियंका देवी व धीरज चौहान मंडल कारा सासाराम में बंद है. जहां उनके साथ 5 वर्षीय पुत्री भी साथ रह रही है.

roshni123

बीते 7 जून को अदालत में दंपति के पेशी के दौरान साथ में मौजूद बच्ची पर व्यवहार न्यायालय सासाराम के न्यायाधीश मनोज कुमार की नजर पड़ते ही पूछताछ शुरू हुई. न्यायाधीश ने जल्द उक्त बच्ची को मानसिक विकास पढ़ाई लिखाई हेतु आदेश दिए. मामला यहीं नहीं थमा, इस मामले में अदालत कड़े रुख अपनाते हुए बच्चे को सर्वांगीण विकास और मूल अधिकार की रक्षा हेतु सीडब्ल्यूसी एवं जेल अधीक्षक को सख्त चेतावनी देते हुए आदेश देते हुए कहा कि कर्तव्यों का पालन करना सुनिश्चित करेंगे.

10 दिनों में कराया नामांकन

रोहतास डीएम, जेल अधीक्षक और सीडब्ल्यूसी को आदेश के प्रति कार्रवाई हेतु भेजा गया. जहां महज 10 दिनों में ही आंगनबाड़ी केंद्र बसंतपुर में बच्ची को नामांकन कराया गया. नामांकन होने पर सुरक्षा व्यवस्था के साथ जेल में रह रही रौशनी अब शिक्षा की रौशनी बिखरने हेतु मंडल कारा सासाराम में तैनात पुलिसकर्मी के साथ आंगनबाड़ी केंद्र बसंतपुर आने और जाने हेतु व्यवस्था किया गया है.

roshni12

आंगनवाड़ी केंद्र में पढ़ रही है बच्ची

बच्ची के साथ मौजूद मंडल कारा सासाराम के पदस्थापित पुलिसकर्मी दीपक कुमार ने बताया कि कोर्ट तथा जेल अधीक्षक के निर्देश के बाद बच्ची को आंगनबाड़ी केंद्र बसंतपुर में पढ़ाई लिखाई हेतु प्रतिदिन ले जाया जाता है. आदर्श आंगनवाड़ी केंद्र बसंतपुर सासाराम की सेविका सीमा कुमारी ने बताया कि मंडल कारा सासाराम से बच्ची को आंगनबाड़ी केंद्र लाया जाता है, जहां उसे सारी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती है.

रिपोर्ट: दयानंद

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

65,033FansLike
947FollowersFollow
260FollowersFollow
110,615SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles