पटना : सत्र से पहले- बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बिहार सरकार को चेतावनी देते
हुए कहा कि 1 लाख 15 हजार शिक्षकों को नौकरी जल्द मिले. विधानसभा सत्र से पहले शिक्षकों के नौकरियों की घोषणा हो.
नीतीश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा उन्होंने कहा कि एनडीए की सरकार में जो नौकरियां तय हुई थी
उसी को बांटा जा रहा है. मुजफ्फरपुर में लॉजिस्टिक पार्क और चंपारण में प्रस्तावित टेक्सटाइल्स पार्क
के फाइल को सरकार ने दावा रखी है.

संजय जायसवाल ने कुढ़नी में बीजेपी को मिली जीत पर सभी को दिया धन्यवाद
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पीएम मोदी की बात मानते हुए गुजरात में लोगों ने बीजेपी को वोट किया.
हिमाचल प्रदेश में पिछली बार ज्यादा वोट मिले. संजय जयसवाल ने कुढ़नी में बीजेपी को मिली जीत के लिए
सभी को धन्यवाद दिया. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि चुनाव में बीजेपी के साथ बैमानी को गई है.
यदि गड़बड़ी नहीं होती तो हम 12 हजार से अधिक वोट से चुनाव जीतते.
जंगल राज के खिलाफ जो आवाज उठाना चाहते हैं बीजेपी में उनका स्वागत है.
विजय सिन्हा ने की नीतीश कुमार से इस्तीफे की मांग
बिहार के कुढ़नी उपचुनाव में मिली जीत के बाद बीजेपी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमले तेज कर दिये हैं.
विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने नीतीश कुमार से इस्तीफे की मांग दोहराते हुए नया जनादेश हासिल
करने की भी चुनौती दी है. हाल ही में बिहार के तीन विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनावों के नतीजों का जिक्र
करते हुए विजय सिन्हा ने इसे महागठबंधन के खिलाफ जनादेश बताया. इन उपचुनावों में बीजेपी को दो
सीटें मिली और एक सीट राजद के खाते में गयी. ये तीनों चुनाव गोपालगंज, मोकामा और कुढ़नी विधानसभा सीटों पर हुआ.
कुढ़नी में भाजपा को मिली जीत के बाद नेताओं का जोश बढ़ा हुआ है.
सत्र से पहले: सीएम नीतीश ने कांग्रेस और सपा को दी बधाई
नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव हार गई है. नीतीश कुमार ने हिमाचल प्रदेश की जीत
के लिए कांग्रेस को बधाई दी है. वहीं मैनपुरी के लिए डिंपल यादव और अखिलेश यादव, दोनों को बधाई दी है.
नीतीश कुमार ट्वीट कर के बधाई दी. हालांकि अपने ट्वीट में वे कुढ़नी और गुजरात का जिक्र नहीं किया है.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने पहले ट्वीट में लिखा कि हिमाचल प्रदेश विधानसभा आम चुनाव
में बहुमत हासिल करने पर भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. वहीं,
दूसरे ट्वीट में लिखा कि लोकसभा उप चुनाव में उत्तर प्रदेश के मैनपुरी संसदीय क्षेत्र से समाजवादी पार्टी
की उम्मीदवार डिंपल यादव की भारी जीत पर उन्हें हार्दिक बधाई.
रिपोर्ट: राजीव कमल