PATNA: मद्द्य निषेध विभाग के सचिव केके पाठक को बैठक के दौरान आला अधिकारियों के साथ बिहारियों को गाली देना भारी पड़ गया है. सचिव केके पाठक के खिलाफ बिहार प्रशासनिक सेवा संघ ने के.के. पाठक के खिलाफ केस दर्ज करने का एलान किया है. बिहार प्रशासनिक सेवा के अधिकारी आज सचिवालय थाने पहुंचे और उन्होंने केके पाठक के खिलाफ आवेदन दिया है. आवेदन में संघ ने आरोप लगाया है कि के के पाठक बिहार प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों को अपशब्द बोल रहे हैं.

पूर्व में भी केके पाठक के खिलाफ अभद्रता के आरोप में हुआ है मामला दर्ज

बिहार प्रशासनिक सेवा के अध्यक्ष शशांक शेखर ने कहा कि पूर्व में भी एक मामले में केके पाठक ने अभद्रता की थी जिसके खिलाफ मामला दर्ज कराया था. इस बार भी वायरल वीडियो में बैठक के दौरान सचिव ना सिर्फ अधिकारियों को गाली दे रहे हैं बल्कि बिहारियों को भी भला-बुरा कह रहे हैं. वहीं इस मामले में थाना प्रभारी ने कहा कि अभी अधिकारियों ने सचिवालय थाना में आवेदन दिया है.
दोषी पाए जाने पर होगी सचिव के खिलाफ कार्रवाई- मंत्री
मद्य निषेध विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक का बिहार के अफसरों और बिहारियों को बुरा भला यहां तक कि गली देते वीडियो तेजी से वायरल होने के बाद मध निषेध मंत्री सुनील कुमार ने कहा है कि वीडियो की सत्यता की जांच की जाएगी. उन्होंने कहा कि दोषी पाए जाने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
मानसिक रुप से विक्षिप्त हो गये हैं केके पाठक: सुनील कुमार तिवारी

आईएएस अधिकारी सुनील कुमार तिवारी ने कहा कि केके पाठक मानसिक रुप से विक्षिप्त हो गये हैं इसलिए उनका इलाज कराया जाये. उन्होंने सरकार से केके पाठक को पद से हटाने की मंाग की है. उन्होंने कहा कि इसके लिए कल सभी पदाधिकारी काला बिल्ला लगाकर काम करेंगे. और मौन रहेंगे.